भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी लाने और हर तबके तक पहुंच बनाने के लिए कांग्रेस अब वार्ड प्रभारी भी नियुक्त करने जा रही है. इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने तय किया है कि अब हर वार्ड तक पहुंच बनाने के लिए सदस्यता अभियान के वार्ड प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सदस्य बनाने पर फोकस किया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता अभियान की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सदस्यता अभियान से जुड़े तमाम प्रभारियों ने अपने-अपने विचार रखे. साथ ही सदस्यता अभियान में जुड़े लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सदस्य बनाने पर फोकस किया जाए. माना जा रहा है कि आगामी 2 महीने तक सदस्यता अभियान जारी रहेगा.
सदस्यता अभियान के प्रभारी और मप्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे का कहना है कि हमारा सदस्यता अभियान चल रहा है और निरंतर जारी है. इस में गति लाने के लिए हमने बैठक आयोजित की थी. जिसमें कुछ सुझाव भी आए हैं और चर्चा हुई है. 21 और 22 अगस्त को हमने शहर और ग्रामीण की बैठक रखी है. हर वार्ड में वार्ड प्रभारी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक सदस्य बनाना है और मुख्य रूप से युवाओं को जोड़ना है.