भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 17 फरवरी से चुनावी तैयारियों के लिए मैदान में उतरेंगे. इसके तहत वे प्रदेश भर की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे. इसकी शुरूआत भोपाल के बैरसिया और गोविंदपुरा विधानसभा से वे करने जा रहे हैं. उधर, बीजेपी द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के बाद कांग्रेस विकास ढूंढो यात्रा निकालने जा रही है. इसमें कांग्रेस नेता उन तमाम स्थानों पर पहुंचेंगे जहां बीजेपी नेताओं द्वारा भूमि पूजन किए जा रहा है.
MP में बदल रहे हैं कांग्रेस के समीकरण, पार्टी में संतुलन के लिए ये कर रहा है हाईकमान
विधानसभाओं का दौरा करेंगे दिग्गी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले चरण में 17 फरवरी को सुबह 11 बजे बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पहले सत्र की बैठक में मंडलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इसके बाद वे बैठक के दूसरे सत्र में बैरसिया विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित सभी मोर्चा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. शाम को वे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. भोपाल विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा के बाद दिग्विजय सिंह दूसरे जिलों का विधानसभा वार दौरा करेंगे.
Congress Mission 2023: शहडोल पहुंचे कमलनाथ ने CM पर कसा तंज, शिवराज के सामने तो झूठ को भी शर्म आ जाए
कांग्रेस निकालेगी विकास ढूंढो यात्रा: कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के मुताबिक चुनाव के पहले अब बीजेपी नेता जगह-जगह विकास यात्राएं निकालकर भूमि पूजन कर रहे हैं. दो माह बाद कांग्रेस इन क्षेत्रों में विकास ढूंढो यात्रा (Congress Vikas Dhoondo Yatra)निकलेगी. इसके तहत कांग्रेस पदाधिकारी उन तमाम स्थानों पर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी ने विकास यात्रा निकली है और विकास की सच्चाई जनता को बताएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसा ही नहीं है और सिर्फ भूमि पूजन कर लोगों को बहकाने की कोशिश की जा रही है. जहां भूमि पूजन किया जा रहा है, वहां कभी काम ही शुरू नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास यात्राओं के दौरान पहले हो चुके भूमि पूजन के बाद दोबारा उन्हीं स्थानों का भूमि पूजन किया जा रहा है. प्रदेश में पिछले 18 सालों में विकास नहीं विनाश हुआ है.