ETV Bharat / state

सरकार के आत्मनिर्भर मप्र पर कांग्रेस का तंज - आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर एक बैठक रखी, जो अब प्रदेश में बढ़ रहे कर्ज के कारण कांग्रेस के निशाने पर आ गई है.

Congress taunt on Shivraj government self reliant MP
आत्मनिर्भर मप्र पर कांग्रेस का तंज
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:31 PM IST

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप को लेकर शिवराज कैबिनेट की बैठक कोलार फारेस्ट रेस्ट हाउस में संपन्न हुई. इस बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर मंत्रियों ने अपने सुझाव दिए. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी को आगे ले जाना है और आत्मनिर्भर बनाना है. इस बैठक को लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार का खजाना खाली है और केवल बातों से ही लोगों का पेट भर सकते हैं.

आत्मनिर्भर मप्र पर कांग्रेस का तंज

आत्मनिर्भर एमपी के रोडमैप केलिए बैठक

बैठक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज हम out-of-the-box थिंकिंग के लिए इकट्ठा हुए हैं. एमपी को आगे ले जाना है और आत्मनिर्भर एमपी बनाना है. हर क्षेत्र में विभाग बाद समीक्षा होगी और आगे की योजना बनेगी. कौन-कौन से नवाचार होंगे, रेवेन्यू कैसे बढ़ेंगे, इस पर विचार करेंगे. सुशासन कैसे स्थापित हो, यह हमारी कोशिश है. वैक्सीनेशन को लेकर भी हमने चर्चा की है.

खाली खजाने में जनता का बातों से पेट भरना पड़ेगा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सरकार का खजाना खाली है और केवल बातों से ही लोगों का पेट भरना है, तो गुप्त रूप से ही बात करना पड़ेगी और वह शिवराज सिंह कर रहे हैं.

शिवराज सिंह की कूबत नहीं की खाली खजाना भर पाए

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश सरकार के लिए मजाक है. 10 महीने के कार्यकाल में 12 बार कर्ज वित्तीय संस्थानों से ले लिया. मध्यप्रदेश का खजाना खाली है. उन्होंने सीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुम्हारी कूबत है कि खजाना भर पाओ, पहले बीजेपी की सरकार में एक लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा ले लिया. 10 महीने की सरकार में शिवराज सिंह ने कितनी बार कर्ज लिया, जनता के सामने बताना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए.

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप को लेकर शिवराज कैबिनेट की बैठक कोलार फारेस्ट रेस्ट हाउस में संपन्न हुई. इस बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर मंत्रियों ने अपने सुझाव दिए. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी को आगे ले जाना है और आत्मनिर्भर बनाना है. इस बैठक को लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार का खजाना खाली है और केवल बातों से ही लोगों का पेट भर सकते हैं.

आत्मनिर्भर मप्र पर कांग्रेस का तंज

आत्मनिर्भर एमपी के रोडमैप केलिए बैठक

बैठक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज हम out-of-the-box थिंकिंग के लिए इकट्ठा हुए हैं. एमपी को आगे ले जाना है और आत्मनिर्भर एमपी बनाना है. हर क्षेत्र में विभाग बाद समीक्षा होगी और आगे की योजना बनेगी. कौन-कौन से नवाचार होंगे, रेवेन्यू कैसे बढ़ेंगे, इस पर विचार करेंगे. सुशासन कैसे स्थापित हो, यह हमारी कोशिश है. वैक्सीनेशन को लेकर भी हमने चर्चा की है.

खाली खजाने में जनता का बातों से पेट भरना पड़ेगा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सरकार का खजाना खाली है और केवल बातों से ही लोगों का पेट भरना है, तो गुप्त रूप से ही बात करना पड़ेगी और वह शिवराज सिंह कर रहे हैं.

शिवराज सिंह की कूबत नहीं की खाली खजाना भर पाए

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश सरकार के लिए मजाक है. 10 महीने के कार्यकाल में 12 बार कर्ज वित्तीय संस्थानों से ले लिया. मध्यप्रदेश का खजाना खाली है. उन्होंने सीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुम्हारी कूबत है कि खजाना भर पाओ, पहले बीजेपी की सरकार में एक लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा ले लिया. 10 महीने की सरकार में शिवराज सिंह ने कितनी बार कर्ज लिया, जनता के सामने बताना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.