भोपाल। मंदसौर, नीमच क्षेत्र और कई इलाकों में टिड्डी दल ने हमला किया है. लॉकडाउन के चलते परेशान किसान की फसल पर पहले से ही संकट खड़ा हो गया है. वहीं टिड्डी दल के हमले को रोक पाने में नाकाम सरकारी प्रयासों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि षडयंत्र कर फिर से मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह के राज में किसानों पर अत्याचार शुरू हो गए हैं.
कांग्रेस ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज, फसल बेचने आए किसानों को मारने और अब टिड्डी दल ने हमला किया. ऐसे में सरकार किसानों की फसल बचाने में नाकाम साबित हो रहा है. बीजेपी और शिवराज के राज में किसानों की चिंता करने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज प्रदेश के किसानों पर और कितना अत्याचार करेंगे. प्रदेश की जनता ने उनको सत्ता से बेदखल किया था, क्योंकि उन्होंने 15 साल तक अत्याचार किए.
शिवराज षड्यंत्र से मुख्यमंत्री बन फिर से अत्याचार शुरू कर दिए है. पहले किसानों पर लाठीचार्ज कर प्रताड़ित किया. किसान अनाज बेचने आया तो उसे दौड़ाकर मारा. मंदसौर और नीमच में टिड्डी दल ने हमला किया है, तो उसके निदान की कोई तैयारी नहीं है. क्या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है कि वहां दवा का छिड़काव कराएं और टिड्डी दल को बाहर करें. परेशान किसान की फसल बचा सकें. मध्यप्रदेश की जनता और किसानों के प्रति यह अत्याचार बंद करिए. सीएम की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश की जनता और किसानों का सरंक्षण करें.