भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत लगातार जारी है, बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है.
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि, दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आदिवासी किसानों के साथ चिटफंड कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी का मामला उठाया था, उस मामले को दबाने के लिए यह एफआईआर बिना जांच के दर्ज की गई है. सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि, इसके पहले भी स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा और उमा भारती ने भी ऐसे ही मामले दर्ज कराए थे, लेकिन कांग्रेस इस तरह की हरकतों से घबराती नहीं है, कांग्रेस आदिवासियों को न्याय दिलाकर रहेगी.
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि, बीजेपी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर प्रकरण दर्ज कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि, 'बीजेपी सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो, तो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने की कार्रवाई करें, कांग्रेस पार्टी ऐसे झूठे प्रकरणों और दमनकारी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है, और कांग्रेस तब तक संघर्ष करेगी, जब तक की पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा'.