ETV Bharat / state

'मामा कंस' से MP को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस ने कमलनाथ को बनाया कृष्ण - politics news

एमपी कांग्रेस आए दिन अलग-अलग तरीकों से प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधती आ रही है. ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी कर न सिर्फ जनता को शुभकामनाएं दी हैं, बल्कि प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है. कांग्रेस ने पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भगवान श्री कृष्ण के रूप में पेश किया है.

congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 2:25 PM IST

भोपाल। प्रदेश की सियासत में अब श्री कृष्ण और मामा कंस के किरदारों की एंट्री हो चुकी है. कांग्रेस ने एक पोस्टर लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भगवान श्री कृष्ण के रूप में पेश किया है. कांग्रेस ने पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार के दौरान के कामों की सूची जारी करते हुए शिवराज सरकार की कमियां गिनाई हैं. कांग्रेस ने कहा है कि महाभारत काल में जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने बुराइयों का नाश किया उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ बीजेपी का सफाया करेंगे.

उधर, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पोस्टर पर पलटवार करते हुए कहा की धर्म का माखौल उड़ाने का कांग्रेस ने मन बना लिया है, तभी वे सोनिया को दुर्गा जी के रूप में प्रस्तुत करते हैं तो अब कमलनाथ को कृष्ण जी के रूप में पेश कर रहे हैं.

कांग्रेस ने गिनाई पूर्व की कमलनाथ सरकारी की योजनाएं
दरअसल, कांग्रेस ने जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया, जिसमें पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां और मौजूदा शिवराज सरकार की खामियों को गिनाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार का छिंदवाड़ा मॉडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार पर हावी है. कमलनाथ सरकार ने अपने छोटे कार्यकाल के दौरान ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण, सामान्य को 10% आरक्षण, 27 लाख से अधिक किसानों की कर्ज माफी, 100 रु में 100 यूनिट बिजली, वृद्धावस्था पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रु, रामपत गमन के लिए 22 करोड रुपए देने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार 27% आरक्षण को लेकर प्रदेश के ओबीसी वर्ग को धोखा देने का काम कर रही है.

'कमलनाथ दिलाएंगे शिवराज सरकार से मुक्ति'
आगे लिखा कि महिला अत्याचार का मामला हो या बिजली का मामला सरकार सभी कामों में फेल साबित हुई है. कृष्ण की तरह कमलनाथ अगले चुनाव में बुराई रूपी शिवराज सरकार का सफाया करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने आरोप लगाया की प्रदेश की जनता घोषणा वीर मामा से मुक्ति चाहती है. द्वापर युग में जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने मामा कंस रूपी बुराई से जनता को मुक्ति दिलाई थी. इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कृष्ण के रूप में कमलनाथ शिवराज सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

सुंदरकांड में जूते पहनकर बीजेपी नेता की पूजा-पाठ, कांग्रेस बोली-हिंदुत्व के ठेकेदार का कारनामा

नरोत्तम मिश्रा ने किया पलट बार
वहीं, कांग्रेस के पोस्टर में कमलनाथ को कृष्ण के रूप में दिखाए जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि धर्म का माखौल उड़ाने का कांग्रेस ने मन बना लिया है. कभी सोनिया जी को दुर्गा जी के रूप में प्रस्तुत करते हैं और अब कमलनाथ जी को कृष्ण बना दिया. हर दिन ऐसा काम करते हैं जिससे मूल राष्ट्रवाद और हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं. महान भारत को यह बदनाम भारत बोलते हैं यह सोच जनता के सामने आ रही है.

भोपाल। प्रदेश की सियासत में अब श्री कृष्ण और मामा कंस के किरदारों की एंट्री हो चुकी है. कांग्रेस ने एक पोस्टर लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भगवान श्री कृष्ण के रूप में पेश किया है. कांग्रेस ने पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार के दौरान के कामों की सूची जारी करते हुए शिवराज सरकार की कमियां गिनाई हैं. कांग्रेस ने कहा है कि महाभारत काल में जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने बुराइयों का नाश किया उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ बीजेपी का सफाया करेंगे.

उधर, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पोस्टर पर पलटवार करते हुए कहा की धर्म का माखौल उड़ाने का कांग्रेस ने मन बना लिया है, तभी वे सोनिया को दुर्गा जी के रूप में प्रस्तुत करते हैं तो अब कमलनाथ को कृष्ण जी के रूप में पेश कर रहे हैं.

कांग्रेस ने गिनाई पूर्व की कमलनाथ सरकारी की योजनाएं
दरअसल, कांग्रेस ने जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया, जिसमें पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां और मौजूदा शिवराज सरकार की खामियों को गिनाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार का छिंदवाड़ा मॉडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार पर हावी है. कमलनाथ सरकार ने अपने छोटे कार्यकाल के दौरान ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण, सामान्य को 10% आरक्षण, 27 लाख से अधिक किसानों की कर्ज माफी, 100 रु में 100 यूनिट बिजली, वृद्धावस्था पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रु, रामपत गमन के लिए 22 करोड रुपए देने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार 27% आरक्षण को लेकर प्रदेश के ओबीसी वर्ग को धोखा देने का काम कर रही है.

'कमलनाथ दिलाएंगे शिवराज सरकार से मुक्ति'
आगे लिखा कि महिला अत्याचार का मामला हो या बिजली का मामला सरकार सभी कामों में फेल साबित हुई है. कृष्ण की तरह कमलनाथ अगले चुनाव में बुराई रूपी शिवराज सरकार का सफाया करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने आरोप लगाया की प्रदेश की जनता घोषणा वीर मामा से मुक्ति चाहती है. द्वापर युग में जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने मामा कंस रूपी बुराई से जनता को मुक्ति दिलाई थी. इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कृष्ण के रूप में कमलनाथ शिवराज सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

सुंदरकांड में जूते पहनकर बीजेपी नेता की पूजा-पाठ, कांग्रेस बोली-हिंदुत्व के ठेकेदार का कारनामा

नरोत्तम मिश्रा ने किया पलट बार
वहीं, कांग्रेस के पोस्टर में कमलनाथ को कृष्ण के रूप में दिखाए जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि धर्म का माखौल उड़ाने का कांग्रेस ने मन बना लिया है. कभी सोनिया जी को दुर्गा जी के रूप में प्रस्तुत करते हैं और अब कमलनाथ जी को कृष्ण बना दिया. हर दिन ऐसा काम करते हैं जिससे मूल राष्ट्रवाद और हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं. महान भारत को यह बदनाम भारत बोलते हैं यह सोच जनता के सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.