ETV Bharat / state

चार तस्वीरों में कांग्रेस ने दिखाया MP की चौपट कानून व्यवस्था का हाल - भोपाल न्यूज

एमपी कांग्रेस ने बीते 48 घंटे के दौरान प्रदेश में हुए अपराधों की तीन अलग-अलद तस्वीरें साझा की हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने चौथी तस्वीर साझा करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं, और मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दावत छान रहे हैं.

kamalnath shivraj
कमलनाथ और शिवराज
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 1:58 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान तीन दिल दहला देने वाली तस्वीरों का साझा करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. एमपी कांग्रेस ने एक के बाद एक अलग-अलग तीन जघन्य अपराधों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पहला मामला, नेमावर में 5 आदिवासियों की हत्या का है, जबकि दूसरा मामला, शिवपुरी में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटे जाने का है. वहीं तीसरा मामला शाजापुर का है, जहां दलितों को बांधकर पीटने की तस्वीर सामने आई है. इसके अलावा चौथी तस्वीर, किसी अपराध की नहीं बल्कि कांग्रेस ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की दावत खाते हुए साझा की है.

पांच लोगों की हत्या कर गड्ढे में दबाया
बता दें कि देवास के नेमावर में पांच लोगों की हत्या कर उन्हें गड्ढे में दबाने के मामला सामने आया. यहां एक खेत से पुलिस ने खुदाई कर पांच शवों को बरामद किया है. यह सभी लोग पिछले माह 13 मई से लापता थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में जारी गुंडाराज को लेकर हमला बोला है. हालांकि मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. जबकि दूसरा मामला, शिवपुरी में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटे जाने का है.

Nemawar Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सीएम शिवराज

शाजापुर में मारपीट का मामला
वहीं तीसरा मामला शाजापुर का है, जहां एक परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. वो उन्हें अपनी जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे हैं. पीड़ित परिवार ने दबंगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. दरअसल, मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजाना में दलित परिवार के साथ मारपीट का ये मामला है. हालाकिं, पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद्र अवास्या ने बताया कि इनका मामला लंबे समय से चल रहा है. इसकी जांच की जा रही है.

  • मध्यप्रदेश से फिर लज्जित करती खबर,
    — दलित परिवार की बेरहमी से पिटाई। खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चलाया। महिला को हाथ-पैर बांधकर और पुरूषों को पेड़ से बांधकर मारा।

    शिवराज जी,
    नेमावर में 5 आदिवासियों की हत्या, शिवपुरी में कुल्हाड़ी से हमला और शाजापुर में ये वीभत्सता..❓

    बस करो शवराज। pic.twitter.com/uRQZnDNr8J

    — MP Congress (@INCMP) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्ज देकर कब्जा ली दलित की जमीन! मारपीट कर खेत से भगाया, हाथ-पैर बांधकर पटका


क्या सच में सीएम और गृहमंत्री दावत छान रहे?
दरअसल, चौथी तस्वीर जो, कांग्रेस ने साझा की है वह उस दौरान की है, जब सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों को डिनर (Dinner) पर बुलाया, डिनर पार्टी के दौरान सीएम ने मंत्रियों को दो टूक समझाया, कि सभी मंत्री आपसी समन्वय बनाए रखें, इस तरह बर्ताव ना करें कि जनता के बीच गलत संदेश जाए, साथ ही तबादले को लेकर स्टाफ पर विशेष नजर रखने की बात भी कही.

भोपाल। प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान तीन दिल दहला देने वाली तस्वीरों का साझा करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. एमपी कांग्रेस ने एक के बाद एक अलग-अलग तीन जघन्य अपराधों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पहला मामला, नेमावर में 5 आदिवासियों की हत्या का है, जबकि दूसरा मामला, शिवपुरी में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटे जाने का है. वहीं तीसरा मामला शाजापुर का है, जहां दलितों को बांधकर पीटने की तस्वीर सामने आई है. इसके अलावा चौथी तस्वीर, किसी अपराध की नहीं बल्कि कांग्रेस ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की दावत खाते हुए साझा की है.

पांच लोगों की हत्या कर गड्ढे में दबाया
बता दें कि देवास के नेमावर में पांच लोगों की हत्या कर उन्हें गड्ढे में दबाने के मामला सामने आया. यहां एक खेत से पुलिस ने खुदाई कर पांच शवों को बरामद किया है. यह सभी लोग पिछले माह 13 मई से लापता थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में जारी गुंडाराज को लेकर हमला बोला है. हालांकि मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. जबकि दूसरा मामला, शिवपुरी में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटे जाने का है.

Nemawar Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सीएम शिवराज

शाजापुर में मारपीट का मामला
वहीं तीसरा मामला शाजापुर का है, जहां एक परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. वो उन्हें अपनी जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे हैं. पीड़ित परिवार ने दबंगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. दरअसल, मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजाना में दलित परिवार के साथ मारपीट का ये मामला है. हालाकिं, पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद्र अवास्या ने बताया कि इनका मामला लंबे समय से चल रहा है. इसकी जांच की जा रही है.

  • मध्यप्रदेश से फिर लज्जित करती खबर,
    — दलित परिवार की बेरहमी से पिटाई। खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चलाया। महिला को हाथ-पैर बांधकर और पुरूषों को पेड़ से बांधकर मारा।

    शिवराज जी,
    नेमावर में 5 आदिवासियों की हत्या, शिवपुरी में कुल्हाड़ी से हमला और शाजापुर में ये वीभत्सता..❓

    बस करो शवराज। pic.twitter.com/uRQZnDNr8J

    — MP Congress (@INCMP) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्ज देकर कब्जा ली दलित की जमीन! मारपीट कर खेत से भगाया, हाथ-पैर बांधकर पटका


क्या सच में सीएम और गृहमंत्री दावत छान रहे?
दरअसल, चौथी तस्वीर जो, कांग्रेस ने साझा की है वह उस दौरान की है, जब सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों को डिनर (Dinner) पर बुलाया, डिनर पार्टी के दौरान सीएम ने मंत्रियों को दो टूक समझाया, कि सभी मंत्री आपसी समन्वय बनाए रखें, इस तरह बर्ताव ना करें कि जनता के बीच गलत संदेश जाए, साथ ही तबादले को लेकर स्टाफ पर विशेष नजर रखने की बात भी कही.

Last Updated : Jul 2, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.