भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह-सुबह घटे सियासी घटनाक्रम पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बताया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस इस मुलाकात को लेकर हमलावर हो गया है. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने इस मुलाकात को सीएम से सुपर सीएम की मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा है कि इन लोगों की अंतर्कलह के चलते मध्यप्रदेश की हालत खस्ता है और मध्यप्रदेश की जनता पस्त है.
गृह मंत्री के घर पहुंचे शिवराज, कांग्रेस ने कसा तंज कहा- 'सुपर सीएम से मिलने पहुंचे सीएम' - भोपाल न्यूज
आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर उनसे मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है.
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह-सुबह घटे सियासी घटनाक्रम पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बताया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस इस मुलाकात को लेकर हमलावर हो गया है. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने इस मुलाकात को सीएम से सुपर सीएम की मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा है कि इन लोगों की अंतर्कलह के चलते मध्यप्रदेश की हालत खस्ता है और मध्यप्रदेश की जनता पस्त है.