भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार चुनाव को टाल रही है, जबकि बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने इसे कोर्ट के निर्णय के हिसाब से फैसला बताया है. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल की कमी है, क्योंकि मध्य प्रदेश से 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बल भेजा गया है.
अन्य राज्यों में चुनाव फोर्स तैनात, इसलिए प्रदेश में नहीं हो पाएंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव करीब एक साल से टलता जा रहा है, जिसका कारण कभी अस्थिर सरकार रही, तो कभी कोरोना. अब एक बार कानूनी पेंच के साथ सुरक्षा का सवाल है.
EVM के दम पर चुनाव जीतकर प्रदेश में शासन कर रही बीजेपी : कांग्रेस
दरअसल राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को सुरक्षा बल देने इस इनकार कर दिया है. सरकार का कहना है कि अन्य चुनावी 5 राज्यों में फोर्स भेजा गया है. इसके पहले चुनाव आयोग ने 22 मार्च को पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन राज्य सरकार ने शुक्रवार को पत्र लिखकर सुरक्षा बल 5 राज्यों में भेजने और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस फोर्स देने से मना कर दिया है.
गौरतलब है कि, चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है, जबकि सरकार कोरोना और निर्वाचन आयोग के पाले में गेंद फैंक रहा है.