ETV Bharat / state

हार के बाद भी मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा, दिग्गज चुप लेकिन मुखर हुई कांग्रेस - Imrati Devi

विधानसभा उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद भी मंत्री पद नहीं छोड़ रहे पूर्व विधायकों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव में है और यही वजह है कि हारे हुए मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.

Congress targeted BJP
कांग्रेस ने साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:25 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद भी मंत्री पद नहीं छोड़ रहे पूर्व विधायकों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव में है और यही वजह है कि हारे हुए मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उधर मंत्री द्वारा इस्तीफा न दिए जाने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

मंत्री हारे फिर भी नहीं दिया इस्तीफा

विधानसभा उपचुनाव में इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया ने चुनाव हारने के बाद भी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. हार के बावजूद दोनों मंत्री पद पर बने हुए हैं. उधर इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं. इसको लेकर जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री ही निर्णय लेंगे. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जय भान सिंह पवैया ने भी फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है इस मुद्दे पर वही निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- जनता ने कांग्रेस को दिया जवाब


कांग्रेस ने कहा सिंधिया के दबाव में बीजेपी

उधर चुनाव हार चुके दो मंत्रियों के इस्तीफा दिए जाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला कर रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सिंधिया के दबाव में है और यह दबाव अगले तीन सालों तक बना रहेगा. यही वजह है कि हारे हुए मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बेहद अजीब स्थिति बनी हुई है. पांच से छह बार के विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया, जो विधायक चुनाव हार चुके हैं वे मंत्री पद नहीं छोड़ रहे और नए विधायक मंत्री बन गए हैं.

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद भी मंत्री पद नहीं छोड़ रहे पूर्व विधायकों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव में है और यही वजह है कि हारे हुए मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उधर मंत्री द्वारा इस्तीफा न दिए जाने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

मंत्री हारे फिर भी नहीं दिया इस्तीफा

विधानसभा उपचुनाव में इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया ने चुनाव हारने के बाद भी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. हार के बावजूद दोनों मंत्री पद पर बने हुए हैं. उधर इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं. इसको लेकर जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री ही निर्णय लेंगे. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जय भान सिंह पवैया ने भी फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है इस मुद्दे पर वही निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- जनता ने कांग्रेस को दिया जवाब


कांग्रेस ने कहा सिंधिया के दबाव में बीजेपी

उधर चुनाव हार चुके दो मंत्रियों के इस्तीफा दिए जाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला कर रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सिंधिया के दबाव में है और यह दबाव अगले तीन सालों तक बना रहेगा. यही वजह है कि हारे हुए मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बेहद अजीब स्थिति बनी हुई है. पांच से छह बार के विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया, जो विधायक चुनाव हार चुके हैं वे मंत्री पद नहीं छोड़ रहे और नए विधायक मंत्री बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.