भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है, उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा और हिंसा में शामिल लोगों के घर प्रियंका गांधी के जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आप इतिहास उठाकर देख लीजिए वो हमेशा दंगा भड़काने वालों और आतंकवादियों का समर्थन करती है. वहीं कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में विवादित किताब बांटे जाने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि सावरकर स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने देश के लिए कष्ट सहे हैं स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति रही है.
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों में जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उसे दूर करने के लिए आज से देश में बीजेपी ने जनजागरण अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत तमाम बीजेपी नेता अपने इलाके से अभियान की शुरुआत की है और लोगों के घर-घर जाकर सीएए और एनआरसी के बारे में बताएंगे. इसी कार्यक्रम में शामिल होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अरेरा कॉलोनी पहुंची हुईं थी, उनका कहना है कि लोगों में कानून को लेकर कांग्रेस और वामदलों ने भ्रम फैला रखा है. इसके कारण दंगे हो रहे हैं जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह संविधान का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसको लेकर कानून बन चुका है.