भोपाल। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से मंत्री बनने के बाद अक्सर बीजेपी नेता महारानी रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर फूल अर्पण करने पहुंचते हैं. लेकिन इस बार मंत्री बनकर ग्वालियर लौटे मंत्री रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर नहीं गए. जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के मंत्रियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. दरअसल भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने एक ट्वीट करके मंत्रियों के रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर नहीं जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि याद रखना चाहिए कि प्रजातंत्र और मंत्रिपरिषद शहीदों के लहू से ही उपजे हैं. कांग्रेस ने भी जयभान सिंह पवैया के ट्वीट के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि जयभान सिंह पवैया ने जो कहा है. वह सत्य के आसपास है. जो पार्टी अपने आप को राष्ट्रभक्त बताती है. रानी लक्ष्मीबाई इस देश का गौरव है, वह भारत की निर्भीकता, निडरता, आजादी के लिए जज्बे का प्रतीक हैं.
वहां पर जाकर मंत्री फूल चढ़ाते हैं, तो मंत्रियों का गौरव बढ़ता है. ऐसे महापुरूषों की समाधि पर फूल चढ़ाने ना जाना और उन को उपेक्षित करना निंदनीय है.