भोपाल। मोदी है तो मुमकिन है' का नारा अब 'मोदी है तो महंगाई है' मे बदल गया है. यह आरोप लगाया है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने. रागिनी ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने देश पर 1 लाख 56 हजार 433 करोड़ का बोझ लाद दिया है. नायक ने कहा कि मोदी राज में कमरतोड़ महंगाई ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ती महंगाई अब हर व्यक्ति के लिए बड़ी चुनौती बन है जिससे गरीब और मजदूर तबके के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है.
महंगाई को समस्या नहीं मानते बीजेपी के लोग: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महंगाई का बढ़ना अब एक दैनिक कार्यक्रम बन गया है. इसके बारे में बात करने पर भाजपा के लोग देश के नागरिकों का उपहास उड़ाते हैं. नायक ने कहा कि महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है, लेकिन भाजपा के लोग इसे कोई समस्या नहीं मानते. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि समस्याओं पर बात न करना यह कैसा राष्ट्रवाद है.
बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां भी सुभानअल्लाह: मध्यप्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए नायक ने कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह, मोदी जी ही नहीं, मामा जी भी कम नहीं है. शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल डीजल से वेट कम नहीं कर रही है जिससे इसकी कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भाजपा सरकार किसान आंदोलन का बदला किसानों से ले रही है. सरकार ने डीएपी खाद के बैग का मूल्य ₹150 प्रति बैग बढ़ाकर 1350 रु प्रति बैग कर दिया है पहले ये 1200 रुपए प्रति बैग था. इससे देश के किसानों पर ₹3600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को इस बढ़ती महंगाई से मुक्त कराने का अभियान चला रही है. जनता को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घरेते हुए कहा कि मोदी सरकार नतीजे की जगह नजारे दिखाने का काम कर रही है. नायक ने सवाल करते हुए पूछा महंगाई को समस्या न मानने वालों से सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम नागरिक के जीवन से जुड़ा ऐसा कोई पहलू नहीं है जहां मोदी सरकार ने जनता की जेब पर डाका न डाला हो.