भोपाल। एक तरफ सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश में एस्मा लागू कर दिये हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश का स्वास्थ्य और पुलिस विभाग का अमला कोरोना संक्रमण की चपेट में लगातार आता जा रहा है. इन हालातों को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मांग की है कि कर्मचारियों पर एस्मा लगाने की जगह उन्हें प्रोटेक्टिव किट उपलब्ध कराई जाए, और इस महामारी से निपटने में दिन रात मेहनत कर रहें सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कई कर्मचारी, अधिकारी और आपात सेवा में लगे मेडिकल, पैरामेडिकल, पुलिस, नगरी निकाय और पंचायत के कर्मचारी अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. उसके बाद भी उन्हें प्रोटेक्टिव किट उपलब्ध नहीं हो रही है. कर्मचारी अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की जगह सरकार एस्मा लगाने का काम कर रही है, जो कि निश्चित निंदनीय हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार एस्मा लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें, साथ ही ऐसे अधिकारी कर्मचारी को प्रोटेक्टर किट उपलब्ध कराया जाए.