ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उमा भारती को घेरा, कहा- कहां गया शराबबंदी का लठ्ठ - एमपी में उमा भारती का शराब बंदी अभियान

मप्र कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (nardendra saluja statement on uma bharti) ने कहा कि उमा भारती बतायें कि उन्होंने 15 जनवरी से शराबबंदी को लेकर लट्ठ लेकर सड़क पर उतरने की घोषणा की थी. उसका क्या हुआ ?

narendra saluja
उमा भारती
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 2:25 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (uma bharati wine ban capaign in mp) के शराबबंदी अभियान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जिस उमा भारती ने मध्यप्रदेश में भाजपा का वनवास समाप्त किया. आज उनकी सरकार बनने पर वह सरकार के सामने खुद क्यों असहाय नजर आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 15 जनवरी से मप्र में शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू करने वाली थीं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाईं.

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
मप्र कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (nardendra saluja statement on uma bharti) ने कहा कि उमा भारती बतायें कि उन्होंने 15 जनवरी से शराबबंदी को लेकर लट्ठ लेकर सड़क पर उतरने की घोषणा की थी. उसका क्या हुआ ? सीएम शिवराज भी बतायें कि उन्होंने उमा भारती की शराबबंदी की मांग व चेतावनी पर क्या कदम उठाये और उनका इस मामले में क्या मत व रुख है ?

सांसद उमा भारती की मांग पर सरकार गंभीर नहीं
सलूजा ने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जिनको मध्यप्रदेश की भाजपा ने अपनी 402 सदस्य कार्यकारिणी में भी स्थान नहीं दिया. अब उनकी मांग पर भी सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक गंभीर व फायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं, लेकिन शराबबंदी को लेकर उनकी बार-बार की जा रही घोषणाओं और उस पर अमल नहीं होने से उनके बयानों व घोषणाओं की स्थिति हास्यस्पद होती जा रही है.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

सलूजा ने कहा कि खुद उमा भारती कह चुकी हैं कि शराब से ही अपराध, दुष्कर्म, हत्या, लूट जैसी घटनाएं होती हैं. इनकी रोकथाम के लिए प्रदेश में शराबबंदी होना बेहद आवश्यक है. फिर क्या कारण है कि खुद की सरकार में भी वह इस निर्णय को लागू नहीं करवा पा रही हैं. अपनी घोषणा के अनुरूप सड़क पर अभी तक क्यों उतर नहीं पा रही हैं ?

शराबबंदी को लेकर उमा भारती की घोषणाएं

  • 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर प्रदेश में शराबबंदी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी. वह इस अभियान को प्रारंभ नहीं कर पाईं.
  • 18 सितंबर 2021 को मीडिया के समक्ष उमा भारती ने यह घोषणा की कि वह मध्य प्रदेश में 15 जनवरी 2022 से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएगीं. वह लठ्ठ लेकर सड़कों पर उतरेंगी.
  • उन्होंने यह भी कहा था कि इस चार माह में शराबबंदी को लेकर प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.

भोपाल। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (uma bharati wine ban capaign in mp) के शराबबंदी अभियान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जिस उमा भारती ने मध्यप्रदेश में भाजपा का वनवास समाप्त किया. आज उनकी सरकार बनने पर वह सरकार के सामने खुद क्यों असहाय नजर आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 15 जनवरी से मप्र में शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू करने वाली थीं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाईं.

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
मप्र कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (nardendra saluja statement on uma bharti) ने कहा कि उमा भारती बतायें कि उन्होंने 15 जनवरी से शराबबंदी को लेकर लट्ठ लेकर सड़क पर उतरने की घोषणा की थी. उसका क्या हुआ ? सीएम शिवराज भी बतायें कि उन्होंने उमा भारती की शराबबंदी की मांग व चेतावनी पर क्या कदम उठाये और उनका इस मामले में क्या मत व रुख है ?

सांसद उमा भारती की मांग पर सरकार गंभीर नहीं
सलूजा ने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जिनको मध्यप्रदेश की भाजपा ने अपनी 402 सदस्य कार्यकारिणी में भी स्थान नहीं दिया. अब उनकी मांग पर भी सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक गंभीर व फायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं, लेकिन शराबबंदी को लेकर उनकी बार-बार की जा रही घोषणाओं और उस पर अमल नहीं होने से उनके बयानों व घोषणाओं की स्थिति हास्यस्पद होती जा रही है.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

सलूजा ने कहा कि खुद उमा भारती कह चुकी हैं कि शराब से ही अपराध, दुष्कर्म, हत्या, लूट जैसी घटनाएं होती हैं. इनकी रोकथाम के लिए प्रदेश में शराबबंदी होना बेहद आवश्यक है. फिर क्या कारण है कि खुद की सरकार में भी वह इस निर्णय को लागू नहीं करवा पा रही हैं. अपनी घोषणा के अनुरूप सड़क पर अभी तक क्यों उतर नहीं पा रही हैं ?

शराबबंदी को लेकर उमा भारती की घोषणाएं

  • 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर प्रदेश में शराबबंदी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी. वह इस अभियान को प्रारंभ नहीं कर पाईं.
  • 18 सितंबर 2021 को मीडिया के समक्ष उमा भारती ने यह घोषणा की कि वह मध्य प्रदेश में 15 जनवरी 2022 से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएगीं. वह लठ्ठ लेकर सड़कों पर उतरेंगी.
  • उन्होंने यह भी कहा था कि इस चार माह में शराबबंदी को लेकर प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.