भोपाल। आगामी उपचुनाव को लेकर शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी के कलेक्टर द्वारा चुनाव जिताने के दिए गए बयान को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. जिस पर चुनाव आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग और ग्वालियर कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, लेकिन इस पर कांग्रेस का कहना है कि सिर्फ नोटिस से काम नहीं चलेगा, चुनाव आयोग को उपचुनाव वाले इलाकों में पिछले दो माह में जितने कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना की गई है, उन सभी को हटाकर नए कलेक्टर और एसपी की पद स्थापना की जाए.
इमरती देवी का वीडियो वायरल
दरअसल, इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में मंत्री इमरती देवी अपनी विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस 28 में से 28 सीट जीतकर ले आए ऐसे कैसे हो सकता है. इतना ही नहीं इमरती देवी जनता से कह रही हैं कि, कलेक्टर को सरकार जिस सीट को जिताने के लिए कहेगी, कलेक्टर उस सीट को जिताएगा.
चुनाव आयोग की कार्रवाई से कांग्रेस असंतुष्ट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और कार्रवाई की मांग की थी. मध्यप्रदेश कांग्रेस की शिकायत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से सरकार और प्रशासन के लिए नोटिस जारी हुआ है. चुनाव आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग और ग्वालियर कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया, लेकिन चुनाव आयोग की कार्रवाई से कांग्रेस संतुष्ट नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़े- मंत्री इमरती देवी का वीडियो वायरल, कहा- 'सरकार जिस सीट को जिताने के लिए कहेगी, कलेक्टर वह सीट जिताएगा'
कांग्रेस ने की ये मांग
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान तो ले लिया है, लेकिन इतना काफी नहीं है. मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से मांग करता हूं कि सरकार के जो कुटिल इरादे हैं, वह मंत्री के माध्यम से जाहिर हो गए हैं. इसलिए पिछले दो महीने के अंदर जिन-जिन कलेक्टर एसपी की इस बदनीयती से पदस्थापना की गई है, उन सभी कलेक्टर और एसपी के तत्काल तबादले करना चाहिए. इसको लेकर हम चुनाव आयोग और राज्यपाल से भी शिकायत करेंगे. अगर चुनाव आयोग तटस्थ और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है, तो उसे ये कदम उठाना चाहिए.