भोपाल। पोषण आहार घोटाले को लेकर सत्तापक्ष को घेरने कांग्रेस द्वारा लगाए गए 15 स्थगन प्रस्तावों पर सदन में चर्चा नहीं हो सकी. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष की जोरदार नारेबाजी के बीच अपना वक्तव्य पेश किया. कांग्रेस द्वारा स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की तमाम मांगों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार नहीं किया गया, हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य के बाद अपनी बात रख सकेंगे, लेकिन सत्तापक्ष के विधायकों की आपत्ति के चलते कांग्रेस अपनी बात सदन में नहीं रख सके. अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पोषण आहार मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.Congress ruckus in monsoon session of MPAssembly, MP Legislative Assembly, Second day of mp Assembly monsoon session
-
मध्यप्रदेश में सरकार के प्रयासों से कुपोषण कम हो रहा है। लेकिन आज कांग्रेस इन सब बातों को सुनना नहीं चाहती थी। मैंने अपने वक्तव्य में सारी बातें विस्तार से कहीं हैं। कांग्रेस चर्चा से भागी। कांग्रेस को केवल हंगामा खड़ा करना था। pic.twitter.com/adUsNB4a1G
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश में सरकार के प्रयासों से कुपोषण कम हो रहा है। लेकिन आज कांग्रेस इन सब बातों को सुनना नहीं चाहती थी। मैंने अपने वक्तव्य में सारी बातें विस्तार से कहीं हैं। कांग्रेस चर्चा से भागी। कांग्रेस को केवल हंगामा खड़ा करना था। pic.twitter.com/adUsNB4a1G
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022मध्यप्रदेश में सरकार के प्रयासों से कुपोषण कम हो रहा है। लेकिन आज कांग्रेस इन सब बातों को सुनना नहीं चाहती थी। मैंने अपने वक्तव्य में सारी बातें विस्तार से कहीं हैं। कांग्रेस चर्चा से भागी। कांग्रेस को केवल हंगामा खड़ा करना था। pic.twitter.com/adUsNB4a1G
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022
-
महालेखाकार ने 2018 से 2021 के बीच महिला बाल विकास के कुछ कार्यों का ऑडिट किया, इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट है। इसको अंतिम नहीं माना जा रहा है। ऑडिट की प्रक्रिया को कांग्रेस के मित्र भी जानते होंगे। pic.twitter.com/jAiQ32QAyE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महालेखाकार ने 2018 से 2021 के बीच महिला बाल विकास के कुछ कार्यों का ऑडिट किया, इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट है। इसको अंतिम नहीं माना जा रहा है। ऑडिट की प्रक्रिया को कांग्रेस के मित्र भी जानते होंगे। pic.twitter.com/jAiQ32QAyE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022महालेखाकार ने 2018 से 2021 के बीच महिला बाल विकास के कुछ कार्यों का ऑडिट किया, इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट है। इसको अंतिम नहीं माना जा रहा है। ऑडिट की प्रक्रिया को कांग्रेस के मित्र भी जानते होंगे। pic.twitter.com/jAiQ32QAyE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022
MP Assembly Monsoon Session पोषण आहार को लेकर हंगामा, तख्तियां लेकर जाने पर कांग्रेस विधायकों को रोका, पुलिस से धक्का-मुक्की
मुख्यमंत्री ने कहा दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई:कांग्रेस के कड़े विरोध के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोषण आहार मामले पर अपना वक्तव्य दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कैग की रिपोर्ट को अंतिम नहीं माना जाता. कैग अपनी रिपोर्ट विभाग को भेजती है. इसके बाद विभाग जांच करती है और इसे कैग को फिर भेजा जाता है. सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है और इसको लेकर जांच कराई जा रही है. टेक होम राशन के मामले में परिवहन और अमानक खाद्य कांग्रेस के समय का है, निसमें 26 करोड़ रोका गया है. इन सभी मामले की जांच की जा रही है. सरकार पोषण आहार संयत्र स्थापित किए गए है. इसे सरकार ने स्वा सहायता समूह को सौंप दिए हैं, कांग्रेस ने इसे ठेकेदारों को सौंप दिया था. सरकार मामले पर चर्चा को तैयार थी, लेकिन विपक्ष इस पूरे मुद्दे पर चर्चा से भागती रही. यही वजह है कि उन्होंने चर्चा में हिस्सा ही नहीं लिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के समय के ये मामले हैं, इसलिए कांग्रेस इस पर चर्चा नहीं कराना चाहती थी. चर्चा होती तो कांग्रेस के पाप सामने आ जाते. कांग्रेस के पास कोई तथ्य नहीं हैं.
सदन गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं आज सदन में सप्लीमेंट्री बजट पेश होना था, जो नहीं हो पाया.
-
कांग्रेस के समय में टेक होम राशन का परिवहन स्कूटर, बाइक और कार से हुआ है, नंबर सहित मेरे पास है। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
टेक होम राशन अमानक स्तर का पाया गया था, वो कांग्रेस के शासन काल का है, जिसका हमने 36 करोड़ रुपया रोका हुआ है। pic.twitter.com/59c9pqDSGN
">कांग्रेस के समय में टेक होम राशन का परिवहन स्कूटर, बाइक और कार से हुआ है, नंबर सहित मेरे पास है। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022
टेक होम राशन अमानक स्तर का पाया गया था, वो कांग्रेस के शासन काल का है, जिसका हमने 36 करोड़ रुपया रोका हुआ है। pic.twitter.com/59c9pqDSGNकांग्रेस के समय में टेक होम राशन का परिवहन स्कूटर, बाइक और कार से हुआ है, नंबर सहित मेरे पास है। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2022
टेक होम राशन अमानक स्तर का पाया गया था, वो कांग्रेस के शासन काल का है, जिसका हमने 36 करोड़ रुपया रोका हुआ है। pic.twitter.com/59c9pqDSGN
गुरुवार को इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- सदन में गुरुवार को पारित हो सकता है साल 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट
- 4 विधेयक भी होंगे पेश
- तय समय से पहले हो सकता है सत्रावसान
- पीएम मोदी के एमपी के दौरे के चलते 17 की बजाय 15 को खत्म हो सकता है मॉनसून सत्र.
- सत्र में बैठकों के समय में बढ़ोतरी का फायदा उठाएगी सरकार. (Congress ruckus in monsoon session of MPAssembly, MP Legislative Assembly, Second day of mp Assembly monsoon session)