ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल: कांग्रेस ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल, मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा - भूपेंद्र गुप्ता

हमीदिया अस्पताल की लापरवाही के चलते कांग्रस के पूर्व पार्षद अकबर खान समेत तीन मरीजों की मौत हो गई. इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल है साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

Bhupendra Gupta
भूपेंद्र गुप्ता
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:54 PM IST

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि हमीदिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही के चलते तीन लोगों की मौत के मामले में एक छोटे से कर्मचारी पर कार्रवाई कर इस पूरे कांड की सरकार लीपापोती करना चाह रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि " भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बैकअप फेल,जनरेटर बंद, डीजल नहीं यह कैसी व्यवस्था? तीनों मरीजों की दुखद मौत... बेहद गंभीर लापरवाही,इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, शहडोल में भी मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंचा ? आखिर सरकार कब नींद से जागेगी ?

  • भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ?
    तीन मरीज़ों की दुखद मौत...
    बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
प्रदेश की जन स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह जर्जर

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. इन सात महीनों में बच्चों की मौत का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को अमानक दवाएं दी जा रही हैं. अब तो अव्यवस्था के कारण राजधानी के मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में तीन मौतें यह बताती हैं कि प्रदेश की जन स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.

ये भी पढे़ं: हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के वक्त कैसे मचा हाहाकार, देखिए EXCLUSIVE वीडियो-ऑडियो

छोटे कर्मचारी को हटाकर लीपापोती कर रही सरकार
भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि तीन साल पहले एक बुजुर्ग महिला के शव को चूहों द्वारा कुतर देने के कारण इसी मेडिकल कॉलेज के पूरे स्टॉफ को बदल दिया गया था. आज तीन मौतों के बावजूद एक छोटे से कर्मचारी पर कार्रवाई कर इस पूरे कांड की सरकार लीपापोती करना चाह रही है.

स्वास्थ्य मंत्रियों का इस्तीफा ले शिवराज सिंह

भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े शासकीय अस्पताल में अगर ऐसे हालात है तो इसके अलावा बाकि अस्पतालों में क्या स्थिति होगी. ये सोचने वाली बात है. क्या ऐसी व्यवस्थाओं के आधार पर प्रदेश की जनता शासकीय अस्पतालों पर विश्वास कर करेगी. इस मामले में तत्काल मंत्रियों को हटा देना चाहिए और बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि हमीदिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही के चलते तीन लोगों की मौत के मामले में एक छोटे से कर्मचारी पर कार्रवाई कर इस पूरे कांड की सरकार लीपापोती करना चाह रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि " भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बैकअप फेल,जनरेटर बंद, डीजल नहीं यह कैसी व्यवस्था? तीनों मरीजों की दुखद मौत... बेहद गंभीर लापरवाही,इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, शहडोल में भी मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंचा ? आखिर सरकार कब नींद से जागेगी ?

  • भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ?
    तीन मरीज़ों की दुखद मौत...
    बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
प्रदेश की जन स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह जर्जर

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. इन सात महीनों में बच्चों की मौत का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को अमानक दवाएं दी जा रही हैं. अब तो अव्यवस्था के कारण राजधानी के मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में तीन मौतें यह बताती हैं कि प्रदेश की जन स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.

ये भी पढे़ं: हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के वक्त कैसे मचा हाहाकार, देखिए EXCLUSIVE वीडियो-ऑडियो

छोटे कर्मचारी को हटाकर लीपापोती कर रही सरकार
भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि तीन साल पहले एक बुजुर्ग महिला के शव को चूहों द्वारा कुतर देने के कारण इसी मेडिकल कॉलेज के पूरे स्टॉफ को बदल दिया गया था. आज तीन मौतों के बावजूद एक छोटे से कर्मचारी पर कार्रवाई कर इस पूरे कांड की सरकार लीपापोती करना चाह रही है.

स्वास्थ्य मंत्रियों का इस्तीफा ले शिवराज सिंह

भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े शासकीय अस्पताल में अगर ऐसे हालात है तो इसके अलावा बाकि अस्पतालों में क्या स्थिति होगी. ये सोचने वाली बात है. क्या ऐसी व्यवस्थाओं के आधार पर प्रदेश की जनता शासकीय अस्पतालों पर विश्वास कर करेगी. इस मामले में तत्काल मंत्रियों को हटा देना चाहिए और बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.