भोपाल। शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरू की गई संबल योजना फिर से शुरू होने जा रही है. कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री रहते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने योजना में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. वहीं मौजूदा स्थिति को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने कई सवाल खड़े किए हैं.
विधायक कुणाल चौधरी ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्व श्रममंत्री द्वारा बताई गई गड़बड़ियों पर क्या कार्रवाई की गई है. उन्होंने मंत्री रहते हुए अपात्र लोगों के संबल योजना में शामिल होने की बात कही थी, क्या अपात्र लोगों को हटा दिया गया है. कुणाल चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी विफलता का प्रतीक रही 'संबल योजना' को फिर लांच कर रहे हैं, उसी संदर्भ में उनसे कुछ सवाल है. कुणाल चौधरी ने कहा कि पूर्व श्रम मंत्री और वर्तमान भाजपा नेता ने संबल योजना में भारी अनियमितता के बावजूद शिवराज सिंह इसे पुनः चालू कर रहे हैं. संबल योजना को पुनः चालू करने से पहले शिवराज सिंह ये बताए कि संबल योजना में जो अपात्र लोगों के नाम थे, क्या वह हटाए गए है, अगर हां तो कितने नाम हटाए हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि सौ में सौ यूनिट बिजली जो मिलती थी, उसे बंद कर अब आप जो दो सौ रूपए में बिजली देंगे, वह क्या सभी परिवारों को मिलेगा या जिनके नाम संबल योजना में है, केवल उन्हीं को मिलेगा. पिछली बार जैसा इसमें इस बार भी भारी भ्रष्टाचार होगा.