भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान शुरू किया है. प्रदेश सरकार के अभियान पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि ये अभियान जो आज हो रहा है इसे पहले शुरू होना था. सरकार को टेस्टिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, लेकिन सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है.
वहीं मंत्रिमंडल को लेकर एक फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए पीसी शर्मा ने कहा है कि धर्म का खुद को सर्वेसर्वा बताने वाली बीजेपी मलमास के दिन में मंत्रिमंडल विस्तार कर रही है, इसके साथ ही पीसी शर्मा ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस 24 सीट जीतेगी और बीजेपी की हार निश्चित है. 100 दिन में प्रदेश बीजेपी के राज में बर्बाद हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधते हुए कहा है कि पीएम राशन बांटने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता को राशन हकीकत में नहीं मिल रहा है. पीसी शर्मा का कहना है कि आम लोगों को राशन नहीं मिलने का मामला मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कांग्रेस प्रमुखता उठाएगी.