भोपाल। महंगाई और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के लिए कांग्रेस तरह-तरह से प्रदर्शन कर सरकार को घेर रही हैं. मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में ही गैस चूल्हे पर गैस सिलेंडर का मृत्यु भोज रख प्रदर्शन किया. इस दौरान चूल्हे पर दाल रोटियां बनाकार कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस सरकार को पेट्रोल डीजल के दामों के साथ गैस सिलेंडर के लिए के मुद्दे पर आम जनता की बढ़ती महंगाई के मुद्दों पर प्रदर्शन कर रही हैं. इसके लिए पीसीसी में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
सिलेंडर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, दाम घटाने की मांग की
'बीजेपी के शासनकाल मे चूल्हा युग की वापसी'
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है कि 2014 में लोक सभा इलेक्शन में भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार बीजेपी सरकार का नारा दिया था और अब वही नारा 'महंगाई की मार' में बदल गया है. भाजपा शासनकाल में ही गैस सिलेंडर के दाम 825 रुपये तक पहुंच गए हैं. ऐसे में अब बीजेपी के शासनकाल मे चूल्हा युग की वापसी हो गई है लोगों को आप चूल्हे पर कि खाना बनाने पर मजबूर किया गया है. ऐसे में अब कांग्रेस आम जनता के मुद्दे की तोर पर सरकार को घेर रही हैं.
रसोई गैस की कीमत में फिर इजाफा, महिलाओं का ये रिएक्शन
विधानसभा में घेरने कर दी चेतावनी
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आने वाले विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार को घेरने की चेतावनी दी है. साथ ही 20 फरवरी को प्रदेश भर में कमलनाथ के नेतृत्व में हड़ताल कर प्रदर्शन किया जाने की बात भी कही. भाजपा सरकार में लगातार महंगाई के बढ़ते दामों के साथ ही रोटी बनाकर प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को भी युवा कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के लिये मोटरसाइकिल की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया था.