भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों की मौत और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने हल्ला बोल दिया है. भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. मसूद का कहना है कि देश में संविधान की हत्या हो रही है. उत्तर प्रदेश और केंद्र में बैठी सरकार जनता का गला घोट रही है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ये प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों के हाथ में जो तख्ती थी उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था आज के जनरल डायर?
इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी
पुलिसवालों को प्रियंका गांधी की फटकार
लखीमपुर हिंसा पर मचे बवाल के बीच किसानों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके चलते पुलिसवालों पर प्रियंका आक्रोशित हो गईं. उन्होंने पुलिस अफसरों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.
गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती दिखीं प्रियंका गांधी
हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी को सीतापुर के जिस PAC बटालियन के गेस्ट हाउस में रखा गया है, वहां उनकी सफाईगीरी भी सामने आई है. प्रियंका गांधी गेस्ट हाउस के कमरे में अपने हाथों से झाड़ू लगाती नजर आईं. किसानों की मौत और हिंसा के बाद प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी होने से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद खफा हैं. भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर विधायक आरिफ मसूद ने प्रदर्शन किया और इसे संविधान की हत्या बताया.
जनता की आवाज दबाने का किया जा रहा प्रयास
इस दौरान कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में योगी और केंद्र की बीजेपी सरकार हर जगह मनमानी चला रही है, जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर सरकार इसी तरह हठधर्मिता अपनाती रही तो पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक ज्ञापन भी एसडीम को सौंपा है.