ETV Bharat / state

RSS के संगठन को जमीन देने का विरोध, दिग्विजय के नेतृत्व में विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल - भोपाल न्यूज

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक जमीन RSS के संगठन लघु उद्योग भारती को देने का विरोध गहरा गया है. भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक लिया और वाटर कैनन की बौछार की.

RSS के संगठन को जमीन देने का विरोध
RSS के संगठन को जमीन देने का विरोध
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 9:11 PM IST

भोपाल। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया में एक जमीन का विवाद इतना बढ़ गया है कि उसने राजनीतिक रंग ले लिया है. यह जमीन सरकार ने RSS की संस्था लघु उद्योग भारती को आवंटित की है. बीजेपी के कार्यकर्ता यहां भूमिपूजन करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ दूरी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.

दिग्विजय सिंह की कलेक्टर, DIG से तीखी बहस

कांग्रेस का कहना है कि यह मजदूरों के बैठने के लिए पार्क था. यहां पर पहले भी कई लोग पौधारोपण कर चुके हैं. ऐसे में सरकार RSS के दबाव में यह जमीन लघु भारती को दे रही है. विरोध करने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौके पर मौजूद कलेक्टर और डीआईजी से तीखी बहस भी हुई. घंटेभर की जद्दोजहद के बाद जब कांग्रेस के कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

दिग्विजय सिंह ने कही कोर्ट जाने की बात

प्रशासन के वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर नारेबाजी की. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर पार्क की जमीन को संस्था को देने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर पार्क की जमीन को औने-पौने दाम में बेचने का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात भी कही है. इधर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

कांग्रेस नेताओं पर FIR

इस मामले में मौके पर पहुंचे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर FIR दर्ज की गई है. जिसमें पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल, पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता विभा पटेल समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज की गई है. डीआईजी इरशाद वली के अनुसार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर की गई है.

दिग्विजय सिंह ने कही कोर्ट जाने की बात

सीएम करते हैं पौधारोपण का नाटक

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस जमीन को संस्था को दिया जा रहा है. वहां पार्क में मजदूर आराम करते हैं. कई बार वहां पर पौधारोपण किया जा चुका है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज पौधारोपण की बात करते हैं और अब पार्क की जमीन को RSS की संस्था को दे रहे हैं.

RSS से जुड़ी संस्था के कार्यक्रम में कांग्रेस का हंगामा, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें

एक तरफ विरोध, दूसरी तरफ भूमिपूजन

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक तरफ विरोध चल रहा था, तो दूसरी तरफ बीजेपी के मंत्री से लेकर विधायक भूमिपूजन कर रहे थे. इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्थानीय विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रही. कांग्रेस के विरोध के बारे में बोलते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति विध्वंस की है. यहां मौजूद कोई इंडस्ट्री इसका विरोध नहीं कर रही है, सिर्फ कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंक रही है.

कांग्रेस सिर्फ विरोध करती है

कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के विरोध में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि सरकार ने पार्क की जमीन RSS से जुड़ी संस्था को 1 रुपए में दे दी. विरोध करने पर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  • शिवराज जी,
    ये मत भूलिए कि कल के बाद परसों भी आता है।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला ?

प्रदेश सरकार ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आरएसएस की लघु उद्योग भारती को जमीन आवंटित की है. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार पार्क की जमीन को लघु उद्योग भारती को दे रही है. गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी इस मामले का विरोध कर रहा है, जबकि मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कोई इंडस्ट्री इसका विरोध नहीं कर रही है.

भोपाल। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया में एक जमीन का विवाद इतना बढ़ गया है कि उसने राजनीतिक रंग ले लिया है. यह जमीन सरकार ने RSS की संस्था लघु उद्योग भारती को आवंटित की है. बीजेपी के कार्यकर्ता यहां भूमिपूजन करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ दूरी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.

दिग्विजय सिंह की कलेक्टर, DIG से तीखी बहस

कांग्रेस का कहना है कि यह मजदूरों के बैठने के लिए पार्क था. यहां पर पहले भी कई लोग पौधारोपण कर चुके हैं. ऐसे में सरकार RSS के दबाव में यह जमीन लघु भारती को दे रही है. विरोध करने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौके पर मौजूद कलेक्टर और डीआईजी से तीखी बहस भी हुई. घंटेभर की जद्दोजहद के बाद जब कांग्रेस के कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

दिग्विजय सिंह ने कही कोर्ट जाने की बात

प्रशासन के वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर नारेबाजी की. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर पार्क की जमीन को संस्था को देने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर पार्क की जमीन को औने-पौने दाम में बेचने का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात भी कही है. इधर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

कांग्रेस नेताओं पर FIR

इस मामले में मौके पर पहुंचे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर FIR दर्ज की गई है. जिसमें पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल, पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता विभा पटेल समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज की गई है. डीआईजी इरशाद वली के अनुसार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर की गई है.

दिग्विजय सिंह ने कही कोर्ट जाने की बात

सीएम करते हैं पौधारोपण का नाटक

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस जमीन को संस्था को दिया जा रहा है. वहां पार्क में मजदूर आराम करते हैं. कई बार वहां पर पौधारोपण किया जा चुका है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज पौधारोपण की बात करते हैं और अब पार्क की जमीन को RSS की संस्था को दे रहे हैं.

RSS से जुड़ी संस्था के कार्यक्रम में कांग्रेस का हंगामा, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें

एक तरफ विरोध, दूसरी तरफ भूमिपूजन

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक तरफ विरोध चल रहा था, तो दूसरी तरफ बीजेपी के मंत्री से लेकर विधायक भूमिपूजन कर रहे थे. इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्थानीय विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रही. कांग्रेस के विरोध के बारे में बोलते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति विध्वंस की है. यहां मौजूद कोई इंडस्ट्री इसका विरोध नहीं कर रही है, सिर्फ कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंक रही है.

कांग्रेस सिर्फ विरोध करती है

कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के विरोध में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि सरकार ने पार्क की जमीन RSS से जुड़ी संस्था को 1 रुपए में दे दी. विरोध करने पर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  • शिवराज जी,
    ये मत भूलिए कि कल के बाद परसों भी आता है।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला ?

प्रदेश सरकार ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आरएसएस की लघु उद्योग भारती को जमीन आवंटित की है. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार पार्क की जमीन को लघु उद्योग भारती को दे रही है. गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी इस मामले का विरोध कर रहा है, जबकि मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कोई इंडस्ट्री इसका विरोध नहीं कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.