भोपाल। दिल्ली से भोपाल आए बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कुछ मंत्रियों के बयान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों के बयान आए हैं कि उन्हें बंधक बनाया गया था और मंत्री छुड़ाकर लाए हैं. उनके ऐतराज के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है.
विधायकों के सवाल खड़े किए जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस ने कोई सूची जारी नहीं की है कि यह विधायक बंधक थे और इन विधायकों को हम छुड़ा कर लाए हैं. हमने कोई सूची जारी नहीं की, बल्कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि कुछ विधायक बंधक थे और उनको छुड़ा कर लाए हैं. यह तो सिर्फ मीडिया के कयास हैं, जो मीडिया में नाम सामने आ रहे हैं.
हॉर्स ट्रेडिंग की सियासत के बीच बुधवार शाम को कमलनाथ सरकार के मंत्री तरुण भनोत, जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह 6 विधायकों को दिल्ली से भोपाल लेकर आए थे. जिनमें सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा शामिल थे. लेकिन आज सुबह संजीव कुशवाहा और और राजेश शुक्ला ने मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर एतराज जताते हुए कहा था कि सरकार स्पष्ट करें कि हमें किस ने बंधक बनाया था और हम कहां बंधक थे और हमें कैसे और किसने छुड़ाया है.