भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, सत्र से पहले जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है. इस फरमान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार के आदेश पर ऐतराज जताया है.
सरकार के आदेश को बताया तुगलकी फरमान
मध्यप्रदेश विधानसभा के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बैलगाड़ी पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सरकार द्वारा विधानसभा सत्र से पहले शहर में ट्रैक्टर ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाना किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. सरकार के ऐसे तुगलकी फरमान कांग्रेस को किसानों की आवाज बनने से कभी नहीं रोक पाएंगे.
28 दिसम्बर से शुरू होगा विधानसभा सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 28 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा. वर्तमान में देश के अलग-अलग हिस्सों में नए कृषि कानून को लेकर लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस ने भी विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, माना जा रहा है कि इसी आशंका के चलते भोपाल जिला प्रशासन ने विधानसभा के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली और भारी वाहनों समेत बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है.
ट्रैक्टर ट्राली सहित भारी वाहन पर प्रतिबंध
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी कर भोपाल नगर निगम सीमा में रहने वाले सर्वसाधारण को आदेशित किया है कि विधानसभा का 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले सत्र दौरान विधानसभा की 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, ट्राली, डंफर एवं धीमी गति से चल यातायात बाधित करने वाले तांगा, टूक्का, बैल-गाड़ी इत्यादि के आवागमन पर प्रवेश निषेध किया है.
कांग्रेस की ट्रैक्टर ट्राली से आने की घोषणा के बाद लिया फैसला
जानकारों के अनुसार इस आदेश को किसान आंदोलन के चलते जारी किया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने ट्रैक्टर ट्राली से विधानसभा आने की घोषणा की थी, जिस कारण कलेक्टर ने संशोधित आदेश निकाला है.
बता दें कि कांग्रेस ऐलान कर चुकी है, कि 28 दिसबंर को शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी कांग्रेसी ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर विधानसभा जाएंगे.