भोपाल। बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस विधायक राहुल लोधी और तरवर लोधी ने आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से मुलाकात की है. इसके बाद दोनों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर संगठन महामंत्री राजीव सिंह से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि हम कांग्रेस में जन्मे और कांग्रेस में ही मरेंगे.
दोनों कांग्रेस विधायकों का कहना है कि प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी की मानसिकता के हैं. वह बीजेपी से ही कांग्रेस में आए थे. इसलिए वह बीजेपी में चले गए, लेकिन हमारी मानसिकता कांग्रेसी है और हम कांग्रेस में ही रहेंगे. दोनों कांग्रेसी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के रिश्तेदार भी हैं. इसलिए इन अटकलों ने जोर पकड़ा है.
कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात के बाद दोनों विधायकों ने ईटीवी भारत से खास बात की. दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी का कहना है वर्तमान में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी हैं. इसलिए हर दस दिन में वे वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पॉलिटिकल अपेडट पर चर्चा करते हैं. भाजपा में जाने वाली अटकलों को उन्होंने सिरे से खारिज भी किया है. राहुल सिंह ने कहा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कांग्रेस में पहले भी थे और भविष्य में भी कांग्रेस में रहेंगे.
भाजपा द्वारा संपर्क किए जाने के सवाल पर राहुल लोधी कहते हैं कि बीजेपी और खरीद-फरोख्त का अपना काम कर रही है. हमारा अपना काम है, हमारा लक्ष्य है कि उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतें और फिर कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें. कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने का काम कर रही है और दूसरा दल जनादेश को कुचलने का काम कर रहा है.
बंडा से विधायक तरवर लोधी का कहना है कि 4 दिन पहले प्रद्युम्न सिंह भाजपा में गए, वो हमारे रिश्तेदार हैं तो उसी वजह से मीडिया और भाजपा के लोग यह समझ रहे हैं कि राहुल लोधी और मैं प्रद्युम्न लोधी के रिश्तेदार हैं तो यह भी भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन यह गलत है और झूठ है. हम लोग कांग्रेस और कमलनाथ के साथ धोखा नहीं कर सकते.
बीजेपी की कोशिशों के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रयास तो बीजेपी ने किया है, तभी तो 23 लोग बीजेपी में गए, लेकिन हम लोगों से सीधे बात नहीं की है. मैं पार्टी और बंडा क्षेत्र की जनता से कहना चाहता हूं कि निश्चिंत रहें, जिस पार्टी ने टिकट दिया और जिस क्षेत्र की जनता ने जिताया है, मैं उनका विश्वास कभी नहीं तोड़ सकता हूं.