भोपाल। प्रदेश में संचालित गौशालाओं की दुर्दशा और गौहत्या के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया. प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने गौ हत्याओं का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि हिंदुत्व की बात करने वाली सरकार में गायों के लिए चारे तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही. इसकी वजह से लगातार गोशालाओं में गाय दम तोड़ रही है. मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद कांग्रेस ने सदन से बहिर्गमन कर दिया. (ruckus in mp budget session)
पूर्व मंत्री सुखदेव पासी ने लगाया सरकार पर आरोप
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने गौहत्या का मामला उठाते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश में गायों के संरक्षण के लिए हर साल 1000 गौशाला बनाने का निर्णय लिया था. इसके तहत प्रदेश में 1000 से ज्यादा गौशाला बनाई भी गई, लेकिन गौ रक्षा और हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी सरकार गौशालाओं में गायों के लिए चारे तक की व्यवस्था नहीं करा पाई, जिसकी वजह से गौशालाओं में लगातार गायें दम तोड़ रही हैं. (congress alleged bjp for cow slaughter)
भूखी मर रही हैं गायें
पांसे ने आरोप लगाया कि गायों की संरक्षण के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि संचालक खा रहे हैं. गाय भूखी मर रही है. पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि इंदौर और भोपाल में गायों की मौत लापरवाही की वजह से हुई है. गायों को यदि चारा और पानी मिल रहा होता, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं. ऐसी घटनाओं पर जिम्मेदारों की लापरवाही पर पर्दा डाला गया. (cow condition in mp)
नतीजों पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कहा- सांठगांठ से जीती भाजपा
बीजेपी ने किया पलटवार
उधर, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिर्फ गायों के नाम पर राजनीति की है. प्रदेश सरकार ने प्रदेश में गौशलाओं के लिए बेहतर व्यवस्था की है. लगातार इसकी चिंता की जा रही है.