भोपाल। शहर में बढ़ती कोरोना महामारी से मरने वालों के शवों को अस्पतालों से श्मशान और कब्रिस्तान तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें आ रही है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने चार शव वाहनों की व्यवस्था नि:शुल्क कराई है. विधायक मसूद का कहना है कि कोरोना काल में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. शवों को श्मशान और कब्रिस्तान ले जाने में घंटों लग जा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में हमने चार वाहनों की व्यवस्था की है, जो अस्पतालों से मृतकों के शव को लेकर उनका अंतिम संस्कार करवाने के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान तक पहुंचाएंगे. इस व्यवस्था के लिए 3 पॉइंट बनाए गए हैं.
शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए नंबर जारी
शाहजहानाबाद से अब्दुल नफीस का मोबाइल नंबर 9425004616, इरफान का मोबाइल नंबर 9329860045, अमरदीप बिट्टू का मोबाइल नंबर 9713339815, झदा कब्रिस्तान पर पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन का मोबाइल नंबर 9425012286, शहजाद अहमद जिम्मी का मोबाइल नंबर 9329666935 है.
इसी तरह नए भोपाल के 12 नंबर मल्टी अंबेडकर प्रतिमा के पास अंबेडकर भवन पर अमित राय बंटी का मोबाइल नंबर 7000783332, मिन्नी का मोबाइल नंबर 9522999377, लाला का मोबाइल नंबर 7999723469 हैं.
अमानवीयता या राजनीति, शव वाहनों के साथ 'फोटो सेशन'
कांग्रेस विधायक ने पेश की मानवता की मिसाल
आरिफ मसूद भोपाल में लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं. ऐसे संकट के समय उन्होंने शव वाहनों की व्यवस्था की है. मानवता की मिसाल पेश की है.