भोपाल । राज्यसभा मतदान के लिए सभी कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए हैं. कमलनाथ के निवास से दो बसों में सवार होकर सभी विधायक विधानसभा पहुंचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायकों के साथ ही बस में विधानसभा के लिए रवाना हुए हैं.
राज्यसभा मतदान के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे ब्रेकफास्ट के बाद सभी विधायक कमलनाथ के निवास से ही बसों में सवार होकर विधानसभा के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बस में ही सवार थे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज (19 जून) मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है ,जोकि शाम 4 बजे तक होगी. चुनाव के नतीजे भी आज ही देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे. राज्य की तीन सीटों पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा के उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को उतारा है.
मध्य प्रदेश की 3 सीटों का गणित
भाजपा विधायक: 107, समर्थन: 5 (2 निर्दलीय+2 बसपा+1 सपा) कुल: 112, राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए जरूरी वोट: 52 इस तरह 2 सीटों पर जीत तय
कांग्रेस विधायक : 92, राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए जरूरी वोट 52, इस तरह 1 सीट पर जीत तय
दोनों दलों ने 2-2 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं
बीजेपी के पहले उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं और दूसरे सुमेर सिंह सोलंकी वहीं कांग्रेस के पहले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और दूसरे फूल सिंह बरैया हैं.