भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया है. लेकिन कुणाल चौधरी ने इस अभियान पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार को पल्स पोलियो अभियान के साथ-साथ कुपोषण को लेकर भी कदम उठाना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर राज्यस्तरीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हमारा प्रदेश और देश पोलियो से पूरी तरह मुक्त है. हमें इस अभियान को सफल बनाने के साथ सदैव जागरुक भी रहना है.
कुपोषण में नंबर वन एमपी- कांग्रेस
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में लगभग 70 हजार 6 साल तक के बच्चे कुपोषण के शिकार है. प्रदेश सरकार दिखावे के लिये बड़ी-बड़ी बातें करती है. हमारा प्रदेश कुपोषण में देश में नंबर 1 पर है. कुपोषित बच्चों के लिए जो खाद्य सामग्री आती है उसमें 'लूट सको तो लूट लो योजना' चलाई जा रही है.
रामदेव को फायदा देने के लिए फैसला
कांग्रेस विधायक ने शासकीय दफ्तरों में गौ-मूत्र से बने फिनाइल से साफ सफाई करने पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार केवल पतंजलि को फायदा पहुंचाने के लिए ये कदम उठा रही है. जबकि प्रदेश में गौ-वंश की खुराक के लिए सरकार ने पैसे घटाकर 1.60 पैसे कर दिया है. प्रदेश सरकार गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है.