भोपाल। कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी का साइकिल से विधानसभा पहुंचना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जज्जी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उन्होंने ऐसा किया है. उन्होंने देश में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए साइकिल का उपयोग करने की बात कही है. अशोकनगर से कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी का कहना है कि जहां साइकिल से जाया जा सकता है, वहां जरूर जाना चाहिए.
जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि आजकल लोग नजदीकी काम के लिए भी फोर व्हीलर या टू व्हीलर का उपयोग करने लगे हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और इसे रोकने के लिए साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देना जरूरी है.
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि साइकिल के इस्तेमाल से लोग स्वस्थ रहते हैं, साथ ही ईंधन की भी बचत होगी. विधायक ने कहा कि प्रदूषण के मामले में मध्यप्रदेश के हाल दिल्ली जैसे होते जा रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए वे लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.