भोपाल। कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने सियासी गलियारों में चल रही खबरों का खंडन किया है. कहा जा रहा था कि, वे बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. कांग्रेस विधायक ने साफ तौर पर कहा है कि 'मैं हमेशा से कांग्रेस में था और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा, मेरे बुजुर्ग कांग्रेस में थे, अब मैं भी हूं.' उन्होंने कहा कि, वे हमेशा मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि, वे सीएम हाउस इसलिए आए हैं, ताकि इन आरोपों का खंडन कर सकें. किसी ने उन्हें बुलाया नहीं था, वे अपनी मर्जी से मुख्यमंत्री से मिलने आए थे.