भोपाल। बुंदेलखंड क्षेत्र के कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन हो गया. पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर भोपाल इलाज के लिए ले जाया गया था. भोपाल के चिरायु हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए. बृजेन्द्र सिंह राठौर टीकमगढ़ की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे. पिछली कमलनाथ सरकार में उन्हें वाणिज्यिक कर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
-
पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।
उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।
">पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 2, 2021
वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।
उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 2, 2021
वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।
उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।
5 अप्रैल को हुए थे कोरोना संक्रमित
पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. कांग्रेस की तरफ से उन्हें दमोह उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया था. चुनाव प्रचार के दौरान वे संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उन्हें झांसी के एक निजी हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहां इलाज के दौरान जब उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से उन्हें भोपाल लाने के लिए कहा. इसके बाद बृजेन्द्र सिंह राठौर को एयर एम्बुलेंस से भोपाल लाया गया था.
-
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 2, 2021कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 2, 2021
कटनी में कोरोना संक्रमण से एक और कांग्रेस नेता की मौत
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक और व्यथित करने वाला है. वे मेरे बेहद प्रिय, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी और पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे. उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं.