भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई है, बिसाहू लाल के बेटे तेजभान सिंह ने टीटी नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से पूछे कि विधायक कहां है.
हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है, इस बीच बिसाहू लाल के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 मार्च की शाम 5 बजे से उसने पिता लापता हैं, जिसके चलते तेजभान ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तेजभान की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये बात कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से पूछें कि विधायक कहां हैं और कहां एफआईआर दर्ज हुई है.