भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर नजर आया. मकर संक्रांति के मौके पर भारत जोड़ो पतंगें उड़ाई गईं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के शाहपुरा स्थित मनीषा मार्केट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ये पतंगें उड़ाईं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जिन पतंगों को उड़ाया, उन पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चित्र मौजूद थे. मसूद ने कहा कि देश में नफरत फैलाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. बीजेपी और इससे जुड़े संगठन देश में नफरत फैला रहे हैं.
ये देश मोहब्बत करने वालों का : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि ये देश प्रेम और मोहब्बत करने वालों का है. यहां इतनी ताकत है और वह इतनी संख्या में मौजूद है कि इसे पनपने नहीं देंगे. जब उनसे पूछा गया कि 26 जनवरी पर गांधी और गोडसे पर एक फिल्म की रिलीज होने जा रही है. राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को बनाया है. जिसमें गांधी और कांग्रेस के भी चरित्र को लेकर दिखाया गया. उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके बाद से कांग्रेस के कुछ लोग फिल्म को लेकर विरोध भी कर रहे हैं. यहां तक कि इसकी रिलीज होने पर इसके विरोध की बात भी कह रहे हैं, इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि गांधीजी अहिंसा और मोहब्बत के पुजारी रहे हैं. मसूद ने कहा कि गांधीजी हमेशा अहिंसा को ही अपनाते थे. ऐसे में हम सभी अहिंसा और गांधीजी के साथ हैं.
Bhopal BJP Protest: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बीजेपी ने दिया धरना, गुंडागर्दी का लगाया आरोप
लड़ाई से लड़ाई समाप्त नहीं होती : विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आजाद कराने वालों ने पैसे नहीं लिए थे. अपना खून दिया था. इसलिए महात्मा गांधी को बापू कहा जाता है. देश में तो ऐसा माहौल है कि बीजेपी के खिलाफ बोलो तो आप पर कई आरोप लगा देते हैं. यहां तक कि आपके खिलाफ केस भी कर देते हैं. लेकिन हम सच्चाई के साथ हैं. गांधीजी का अहिंसा का संदेश इस देश के हर व्यक्ति को याद है. आरिफ मसूद ने कहा कि देश में जिस तरह से नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है. उसके खिलाफ कांग्रेस है. क्योंकि नफरत से नफरत नहीं रोकी जाती है और लड़ाई से लड़ाई समाप्त नहीं होती. इसको रोकने का सिर्फ एक ही उपाय है कि देश में मोहब्बत फैलाई जाए और इसी को लेकर राहुल गांधी देशभर में लोगों को जोड़ने के लिए निकले हैं. यही हमारा भी उद्देश्य है कि मोहब्बत से लोगों को जोड़ा जाए.