भोपाल। मध्यप्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद अब भाजपा हो या कांग्रेस अपने तमाम विधायकों को प्रदेश से बाहर ले जा रही है. कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान ले जाएगी. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के समय कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर में ठहरा चुके हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपने विधायकों को गुरूग्राम शिफ्ट कर दिया है. दोनों ही पार्टियों के अपने- अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है.
कांग्रेस के विधायकों का सीएम हाउस में जुटना शुरू हो चुका है यहां से सभी को चार्टर्ड प्लेन से जयपुर ले जाया जाएगा. कांग्रेस के विधायकों को संभालने की पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी गई है. कल बीजेपी के विधायकों को हरियाणा ले जाया गया है. मध्य प्रदेश की सियासत का रंग बार-बार बदल रहे है. कल तक लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस नेताओं के बयान आ रहे हैं तो कहीं ना कहीं कांग्रेस के नेताओं को अभी भी उम्मीद है और उसी उम्मीद पर अभी भी कांग्रेस आखिरी जोर लगाते हुए मध्यप्रदेश में नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को बेंगलुरु भेजा गया है.
फिलहाल सूचना के अनुसार होटल ब्यूना विस्ता के 51 में से 44 कमरे मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए खाली रखे गए हैं यह पूरी कवायद राजस्थान में होने के पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि एक तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है दूसरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो कांग्रेस आलाकमान के सबसे विश्वस्त नेताओं में से एक हैं.
मध्यप्रदेश के विधायकों कि बाराबंदी का केंद्र बनने जा रहे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में इसे विधायकों के लिए ज्यादा महफूज माना जा रहा है और जिस रिसोर्ट में इन विधायकों को रखा जा रहा है उसमें पहले भी महाराष्ट्र के विधायकों को रखा गया था जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी गई थी. इस बार भी इन दोनों नेताओं को ही केंद्र में रखा गया है. सभी विधायकों को राजस्थान में विशेष विमान के जरिए लाया जा रहा है जो दोपहर जयपुर पहुंचेगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम विधायकों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं रिसोर्ट ब्यूनाविस्ता के साथी जयपुर के दिल्ली रोड स्थित दो होटलों को भी चिन्हित किया गया है.