ETV Bharat / state

MP Congress के प्रदर्शन से घबराई शिवराज सरकार,कार्यकर्ताओं को रोकने की तैयारी: सुरेश पचौरी - कार्यकर्ताओं को रोकने की तैयारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने कहा है कि शिवराज सरकार चंद दिनों की मेहमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुए सरकार व प्रशासन में हड़कंप है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ये सरकार बंदिश लगाने की तैयारी कर रही है.

Congress leader Suresh Pachauri said
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:06 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. 13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर पचौरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर के बाहर ही रोकने की सरकार प्लानिंग कर रही है. बता दें कि 13 मार्च को भोपाल में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है. राजभवन घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने का आह्वान किया है. हर जिले से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचने की संभावना है.

जनता परिवर्तन के मूड में : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि इसके लिए तमाम जिलों से कार्यकर्ता भोपाल में 13 तारीख को पहुंच जाएंगे. जवाहर चौक से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च किया जाएगा. राजभवन का घेराव किया जाएगा. पचौरी ने इस दौरान बीजेपी की प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. पचौरी का कहना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, उसके बाद भी महंगाई से लेकर बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पचौरी ने कहा कि कि कुछ महीनों के बाद ही मध्य प्रदेश में चुनाव हैं. ऐसे में जनता अब परिवर्तन की तैयारी में है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल : पचौरी ने घेराव से पहले बीजेपी सरकार और प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. पचौरी का कहना है कि सरकार इस विरोध को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. बीजेपी सरकार प्रशासन के सहयोग से कार्यकर्ताओं को जिलों में ही रोकने की तैयारी कर रही है और भोपाल आने नहीं दिया जा रहा. भोपाल की सीमाओं पर ही कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए प्रशासन तैयारी कर चुका है. बावजूद इसके कार्यकर्ता भोपाल में आकर इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. दरअसल महंगाई , बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर यह विरोध प्रदर्शन और राजभवन का घेराव भोपाल में होने जा रहा है. वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान जीतू पटवारी पर हुई कार्रवाई के बाद भी कांग्रेस के कई नेता आक्रोशित हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. 13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर पचौरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर के बाहर ही रोकने की सरकार प्लानिंग कर रही है. बता दें कि 13 मार्च को भोपाल में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है. राजभवन घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने का आह्वान किया है. हर जिले से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचने की संभावना है.

जनता परिवर्तन के मूड में : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि इसके लिए तमाम जिलों से कार्यकर्ता भोपाल में 13 तारीख को पहुंच जाएंगे. जवाहर चौक से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च किया जाएगा. राजभवन का घेराव किया जाएगा. पचौरी ने इस दौरान बीजेपी की प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. पचौरी का कहना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, उसके बाद भी महंगाई से लेकर बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पचौरी ने कहा कि कि कुछ महीनों के बाद ही मध्य प्रदेश में चुनाव हैं. ऐसे में जनता अब परिवर्तन की तैयारी में है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल : पचौरी ने घेराव से पहले बीजेपी सरकार और प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. पचौरी का कहना है कि सरकार इस विरोध को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. बीजेपी सरकार प्रशासन के सहयोग से कार्यकर्ताओं को जिलों में ही रोकने की तैयारी कर रही है और भोपाल आने नहीं दिया जा रहा. भोपाल की सीमाओं पर ही कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए प्रशासन तैयारी कर चुका है. बावजूद इसके कार्यकर्ता भोपाल में आकर इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. दरअसल महंगाई , बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर यह विरोध प्रदर्शन और राजभवन का घेराव भोपाल में होने जा रहा है. वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान जीतू पटवारी पर हुई कार्रवाई के बाद भी कांग्रेस के कई नेता आक्रोशित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.