भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 22 पूर्व विधायकों की बगावत के बाद भी कांग्रेस के विधायकों का बीजेपी में जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट से विधायक नारायण पटेल ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी संविधान की मूल आत्मा को नष्ट करने का काम कर रही है. आरएसएस का शुरू से एजेंडा रहा है कि कैसे संविधान को खत्म किया जाए. पहले संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया, लोकशाही को खत्म करने का काम किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि संविधान की मूल आत्मा को नष्ट करने का काम बीजेपी कर रही है. आरएसएस के समय से ही यह उसका एजेंडा रहा है कि संविधान को खत्म किया जाए. पहले संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया अब लोकतंत्र में चुने हुए व्यक्ति को खरीदकर लोकशाही में मतदाता के अधिकार का गला घोंटा गया. मध्य प्रदेश के लिए इससे बड़ी दुखदाई और दुर्भाग्यपूर्ण घटना कुछ हो नहीं सकती है.
सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि भाजपा को डर था कि वह जनता में जाकर जीत नहीं पाएगी तो वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है. मतदाता के अधिकार का गला घोंटकर लोकतंत्र को खत्म किए जाने का काम किया जा रहा है. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग बीजेपी में जा रहे हैं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, आज उनको क्या हो गया है, किस तरह उनकी मति मारी गई है. आने वाले समय और इतिहास में इनको माफ नहीं किया जाएगा. जिस भरोसे से जनता ने उन्हें जिताया था, उस जनता पर वो कुठाराघात कर रहे हैं. इसलिए जनता आने वाले समय में उन्हें माफ नहीं करेगी.