भोपाल। प्रदेश में एक तरफ गांधीजी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी. वहीं रीवा के लक्ष्मण बाग इलाके में बापू भवन में लगी गांधीजी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने राष्ट्रद्रोही लिख दिया और उनकी अस्थियां चुरा लीं. इस घटना पर काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ढोंगी और पाखंडी लोग किस हद तक हिंसा पर उतारु हैं, यह घटना उस बात का प्रमाण है. इसका मतलब है कि गांधी के नाम पर देशभर में ढोंग चलाया गया. ये लोग केवल गांधी का मुखौटा लगाकर गोडसे के विचारों की दुर्भावना लेकर देश में घूम रहे हैं. गांधीजी का औजार अहिंसा था. वे इस घटना की निंदा करते है और स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच की मांग करेंगे.
बता दें कि रीवा के लक्ष्मण बाग में स्थित गांधी भवन वही स्थान है, जहां बापू के निधन के बाद उनकी अस्थियों को रखा गया था. तब से रीवा में यह स्थान आस्था का केंद्र है. इस घटना के बाद रीवा में माहौल गर्माया हुआ है.