भोपाल। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है "मैं जितने देशों में गया हूं. वहां पर पुराने संसद भवनों को संरक्षित रखने का काम किया जाता है. क्योंकि उसमें सकारात्मक सोच और ऊर्जा रहती है. लेकिन पीएम मोदी अपने अहंकार में संसद के नए भवन को बना रहे हैं. क्योंकि सिर्फ और सिर्फ वहां पर उन्हें अपने नाम की नेमप्लेट लगवानी है. मोदी के 9 साल पर पीएम मोदी को घेरते हुए गोहिल ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे देश में 9 साल बेमिसाल के तहत नौटंकी कर रही है और भ्रमजाल फैला रही है."
9 साल में वादे नहीं निभाए : गोहिल ने कहा "मोदी ने 9 साल पहले कहा था कि देश में दो करोड़ नौकरियां देंगे. सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. मगर किसी के खाते में कोई पैसा नहीं आया. उन्होंने कहा था कि किसानों की लागत दोगुनी हो जाएगी, मगर किसी भी किसान की लागत दोगुनी नहीं हुई. 9 साल के बाद एक भी किसान की हालत नहीं सुधरी. हमारी एलपीजी गैस के दाम इंटरनेशनल मार्केट में तय होते हैं. इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी का रेट 410 है, मगर यहां मध्य प्रदेश में अब 1108 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर हो गया है."
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग : गोहिल ने कहा कि मोदी सरकार में तेल और पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे हैं. महंगाई से जनता परेशान है. शक्ति सिंह ने मोदी का एक वीडियो भी दिखाया, जो विपक्ष के समय का है. शक्ति सिंह ने कहा अगर कोई बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो उसके यहां इनकम टैक्स, ED पहुंच जाती है. जो व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो जाता है तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं. हमने दल से ऊपर देश के हित में रखा है. पुलवामा हमला हुआ, क्या ये सोची समझी रणनीति नहीं थी. उस समय राहुल गांधी ने राजनीति नहीं की, उसमे मदद की.