ETV Bharat / state

राजीव शुक्ला ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- जमाखोर और कालाबाजारी करने वालों की पार्टी है इसलिए किसान हो रहे हैं परेशान - राजीव शुक्ला का भाजपा पर वार

Madhya Pradesh Chunav 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव शुक्ला ने भाजपा पर निशाना साधा हुए कहा है कि बीजेपी जमाखोर और कालाबाजारी करने वालों की पार्टी है, इसलिए किसान परेशान हो रहे हैं. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा-

Congress Leader rajiv shukla
राजीव शुक्ला ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 1:50 PM IST

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव शुक्ला ने आज भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि "रेवड़ी बांटने का काम नहीं होना चाहिए, पहले आप उस चीज का विरोध करते हो और फिर आप खुद ही वैसे ही घोषणाएं करते हो और आप किसी भी योजना को अभी से आगे कैसे बढ़ा सकते हो. केंद्र में चुनाव के लिए अभी लगभग 6 महीने का समय है और जब कोई नई सरकार चुनकर आएगी, तब वह उसे बढ़ाएगी और हमारी न्याय योजना में हर परिवार को हम ₹6000 देने की बात कर रहे हैं, जो उनकी योजना से ज्यादा है."

भाजपा ने जनता पर थोपी सरकार: राजधानी भोपाल में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भोपाल पहुंचे और उन्होंने अचानक भोपाल आने के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचने में हुई देरी के लिए पहले तो पत्रकारों से माफी मांगी. उसके बाद उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब यह जो चुनाव होने जा रहा है यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव है, मध्य प्रदेश में अगर साल डेढ़ साल का पीरियड छोड़ दे तो मध्य प्रदेश में लगातार एक ही पार्टी की सरकार रही है. आपने देखा होगा कि पिछले चुनाव में भी जनता कांग्रेस की बनी थी और बागियों ने सरकार को बदल दिया था. लेकिन उन्होंने जबरदस्ती धनबल का इस्तेमाल करके, जबरदस्ती फिर से अपनी सरकार जनता के ऊपर थोप दी."

भाजपा ने बनाया अलग सिस्टम: राजीव शुक्ला ने बताया कि "अभी मध्य प्रदेश में जो रिपोर्ट और सर्वे हमारे पास आ रहे हैं, उसको देखते हुए हमें लग रहा है कि पिछली बार इनके द्वारा जो खरीद पूर्व करके सरकार बनाई गई थी, उसके कारण जनता हमें इस बार स्पष्ट बहुमत देगी. हमारे पास जो रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार हमें डेढ़ सौ सीटें मिल रही है, उनकी हिम्मत नहीं पड़ेगी कि यह तोड़फोड़ करके सरकार गिराने की कोशिश करें, क्योंकि सरकारों को इस तरह से गिरना और फिर उसके बाद लोकतंत्र की दुहाई देना ठीक उसी प्रकार है जैसे पहले किसी जमाने में पुराने लोग कहते थे की सत्य में बड़ी शक्ति होती है, लेकिन उनके शासन में लग रहा है कि झूठ की शक्ति दिखाई दे रही है. झूठ के बल पर सब कुछ चला रहे हैं, खुद मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहे हैं और खुद इतनी घोषणाएं कर देते हैं कि रेवड़ी तो क्या रेवड़ी के साथ जो गट्टे भी मिलते हैं, उनसे भी आगे बढ़ जाते हैं. इनका मानना है कि यह खुद जो भी कुछ करें वह सही है, यदि कोई दूसरा करें तो उसकी आलोचना करना है और यह इन्होंने अपना सिस्टम बनाया हुआ है."

पूरे देश में कर रहे हैं दुष्प्रचार: शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में दुष्प्रचार कर रही है, सब सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करना विपक्ष को कुचलने का काम करना यह लोग केवल धनबल शक्ति का बल सत्ता का दुरुपयोग सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को चलने का काम करते हैं, इसलिए मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार मन बनाया है कि इतनी मत से इनको हारेंगे. इससे यह दोबारा इस तरह की हरकत ना कर सकें, जैसा कि कर्नाटक की जनता ने किया उनके साथ कि उनको 65 सीट तक पहुंचा दिया ताकि बहुमत के आंकड़े को यह छू भी ना सके, ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश मैं होगा कि यह सत्ता से इतनी दूर हो जाएंगे कि यह जोड़-तोड़ तिकड़म इत्यादि कुछ भी करके सरकार में ना पाएं."

Read More:

मध्य प्रदेश में फिर से खड़ा हो गया खाद संकट: शुक्ला ने कहा कि "आज मध्य प्रदेश के देवास में फिर से आपने देखा कि सुबह 5:00 से किसान फिर से खाद के लिए लाइन में खड़ा हुआ है पूरे प्रदेश में खाद के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है यह बुवाई का सीजन है और बुवाई के 20 से 22 दिन बाद आपको खेत में खाद डालकर पानी लगाना पड़ता है और यहां पर खाद नहीं है खाद का यह घोटाला यहां क्यों हो रहा है और राज्यों में तो समस्या नहीं है यह सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में ही क्यों होता है हर साल क्यों होता है क्योंकि इनका एक मॉडल है की सरकार से जो भी फायदे हो सकते हैं वह सब फायदे कार्यकर्ताओं को दो और पार्टी के नेताओं को दो यह करते हैं कि सारे फायदे के बिजनेस अपने नेताओं को दे देते हैं ठेके देने होंगे तो कार्यकर्ताओं को और पार्टी के नेताओं को देंगे राशन की दुकान भी देंगे तो पार्टी के नेताओं को देंगे इसी तरह से इन्होंने यह खाद की दुकान भी अपनी पार्टी के लोगों को दे रखी है इसीलिए इस तरह की समस्या आती है."

जनसंघ पर साधा निशाना: शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी होने से पहले की यह जनसंघ हुआ करती थी तब लोग कहते थे की जमा करो और मुनाफाखोरो की पार्टी हुआ करती थी और डीएनए वही है जमा करो और मुनाफाखोरी करो और इसलिए खाद की दिक्कत होती है ब्लैक मार्केटिंग करते हैं इसकी वजह से यह दिक्कत आती है इससे पहले भी एक जगह मध्य प्रदेश में कहीं छापा पड़ा था जिसमें कहा जा रहा था कि 1000 खाद की बोरी अंदर रखी है लेकिन केवल सो बोरिया ही निकली थी मध्य प्रदेश में खाद की जो सबसे बड़ी समस्या हो रही है उसकी मुख्य वजह यही है कि भाजपा के नेताओं को जो दुकान दे रखी गई है वह इस तरह की जमाखोरी कर भाव बढ़ते हैं यह मेरा बड़ा सीधा आरोप है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर वह कोई भी लाभ जनता को सीधे नहीं देते हैं और मध्य प्रदेश में तो नौकरियों में भी यह अपने लोगों को ही अधिक से अधिक लाभ देते हैं."

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव शुक्ला ने आज भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि "रेवड़ी बांटने का काम नहीं होना चाहिए, पहले आप उस चीज का विरोध करते हो और फिर आप खुद ही वैसे ही घोषणाएं करते हो और आप किसी भी योजना को अभी से आगे कैसे बढ़ा सकते हो. केंद्र में चुनाव के लिए अभी लगभग 6 महीने का समय है और जब कोई नई सरकार चुनकर आएगी, तब वह उसे बढ़ाएगी और हमारी न्याय योजना में हर परिवार को हम ₹6000 देने की बात कर रहे हैं, जो उनकी योजना से ज्यादा है."

भाजपा ने जनता पर थोपी सरकार: राजधानी भोपाल में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भोपाल पहुंचे और उन्होंने अचानक भोपाल आने के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचने में हुई देरी के लिए पहले तो पत्रकारों से माफी मांगी. उसके बाद उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब यह जो चुनाव होने जा रहा है यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव है, मध्य प्रदेश में अगर साल डेढ़ साल का पीरियड छोड़ दे तो मध्य प्रदेश में लगातार एक ही पार्टी की सरकार रही है. आपने देखा होगा कि पिछले चुनाव में भी जनता कांग्रेस की बनी थी और बागियों ने सरकार को बदल दिया था. लेकिन उन्होंने जबरदस्ती धनबल का इस्तेमाल करके, जबरदस्ती फिर से अपनी सरकार जनता के ऊपर थोप दी."

भाजपा ने बनाया अलग सिस्टम: राजीव शुक्ला ने बताया कि "अभी मध्य प्रदेश में जो रिपोर्ट और सर्वे हमारे पास आ रहे हैं, उसको देखते हुए हमें लग रहा है कि पिछली बार इनके द्वारा जो खरीद पूर्व करके सरकार बनाई गई थी, उसके कारण जनता हमें इस बार स्पष्ट बहुमत देगी. हमारे पास जो रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार हमें डेढ़ सौ सीटें मिल रही है, उनकी हिम्मत नहीं पड़ेगी कि यह तोड़फोड़ करके सरकार गिराने की कोशिश करें, क्योंकि सरकारों को इस तरह से गिरना और फिर उसके बाद लोकतंत्र की दुहाई देना ठीक उसी प्रकार है जैसे पहले किसी जमाने में पुराने लोग कहते थे की सत्य में बड़ी शक्ति होती है, लेकिन उनके शासन में लग रहा है कि झूठ की शक्ति दिखाई दे रही है. झूठ के बल पर सब कुछ चला रहे हैं, खुद मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहे हैं और खुद इतनी घोषणाएं कर देते हैं कि रेवड़ी तो क्या रेवड़ी के साथ जो गट्टे भी मिलते हैं, उनसे भी आगे बढ़ जाते हैं. इनका मानना है कि यह खुद जो भी कुछ करें वह सही है, यदि कोई दूसरा करें तो उसकी आलोचना करना है और यह इन्होंने अपना सिस्टम बनाया हुआ है."

पूरे देश में कर रहे हैं दुष्प्रचार: शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में दुष्प्रचार कर रही है, सब सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करना विपक्ष को कुचलने का काम करना यह लोग केवल धनबल शक्ति का बल सत्ता का दुरुपयोग सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को चलने का काम करते हैं, इसलिए मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार मन बनाया है कि इतनी मत से इनको हारेंगे. इससे यह दोबारा इस तरह की हरकत ना कर सकें, जैसा कि कर्नाटक की जनता ने किया उनके साथ कि उनको 65 सीट तक पहुंचा दिया ताकि बहुमत के आंकड़े को यह छू भी ना सके, ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश मैं होगा कि यह सत्ता से इतनी दूर हो जाएंगे कि यह जोड़-तोड़ तिकड़म इत्यादि कुछ भी करके सरकार में ना पाएं."

Read More:

मध्य प्रदेश में फिर से खड़ा हो गया खाद संकट: शुक्ला ने कहा कि "आज मध्य प्रदेश के देवास में फिर से आपने देखा कि सुबह 5:00 से किसान फिर से खाद के लिए लाइन में खड़ा हुआ है पूरे प्रदेश में खाद के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है यह बुवाई का सीजन है और बुवाई के 20 से 22 दिन बाद आपको खेत में खाद डालकर पानी लगाना पड़ता है और यहां पर खाद नहीं है खाद का यह घोटाला यहां क्यों हो रहा है और राज्यों में तो समस्या नहीं है यह सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में ही क्यों होता है हर साल क्यों होता है क्योंकि इनका एक मॉडल है की सरकार से जो भी फायदे हो सकते हैं वह सब फायदे कार्यकर्ताओं को दो और पार्टी के नेताओं को दो यह करते हैं कि सारे फायदे के बिजनेस अपने नेताओं को दे देते हैं ठेके देने होंगे तो कार्यकर्ताओं को और पार्टी के नेताओं को देंगे राशन की दुकान भी देंगे तो पार्टी के नेताओं को देंगे इसी तरह से इन्होंने यह खाद की दुकान भी अपनी पार्टी के लोगों को दे रखी है इसीलिए इस तरह की समस्या आती है."

जनसंघ पर साधा निशाना: शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी होने से पहले की यह जनसंघ हुआ करती थी तब लोग कहते थे की जमा करो और मुनाफाखोरो की पार्टी हुआ करती थी और डीएनए वही है जमा करो और मुनाफाखोरी करो और इसलिए खाद की दिक्कत होती है ब्लैक मार्केटिंग करते हैं इसकी वजह से यह दिक्कत आती है इससे पहले भी एक जगह मध्य प्रदेश में कहीं छापा पड़ा था जिसमें कहा जा रहा था कि 1000 खाद की बोरी अंदर रखी है लेकिन केवल सो बोरिया ही निकली थी मध्य प्रदेश में खाद की जो सबसे बड़ी समस्या हो रही है उसकी मुख्य वजह यही है कि भाजपा के नेताओं को जो दुकान दे रखी गई है वह इस तरह की जमाखोरी कर भाव बढ़ते हैं यह मेरा बड़ा सीधा आरोप है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर वह कोई भी लाभ जनता को सीधे नहीं देते हैं और मध्य प्रदेश में तो नौकरियों में भी यह अपने लोगों को ही अधिक से अधिक लाभ देते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.