भोपाल। पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर के प्रति कर्तव्यों को याद दिलाया है. पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, शिवराज जी, ये वक्त राजनीति का नहीं है और हम कोई आपकी आलोचना भी नहीं कर रहे है. हमें इंदौर की चिंता है, चारों और भय है इसलिए आपको इंदौर के प्रति आपका कर्तव्य याद दिला रहे हैं.
बता दें कि, इससे पहले जीतू पटवारी ने इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना साधा था. पटवारी ने ट्वीट कर लिखा था की, शिवराज जी, आप कह रहे है कि मैं काम कर रहा हूं, आप वाकई काम कर रहे हैं, तो इंदौर के हालात ऐसे भयावह क्यों बनते जा रहे हैे. इंदौर के 85 में से 75 वार्डों में कोरोना फैल चुका है. आधा शहर प्रतिबंधित एरिया बन चुका है.
जीतू पटवारी के इस ट्वीट पर सीएम शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा था की, आप बस राजनीति करें, मैं बस काम करता रहूंगा. जिसका जवाब देते हुए जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को इंदौर के प्रति उनका कर्तव्य याद दिलाया है.