भोपाल। बीजेपी पर लगातार तीखे निशाने साध रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर विधायक डॉ. गोविंद सिंह को ईडी ने तलब किया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने दो दिन पहले ही उनके सरकारी आवास पर उनको नोटिस भेजा था और 27 जनवरी को तलब होने के लिए कहा था. हालांकि, किस मामले में उन्हें यह नोटिस भेजा गया, इसके बारे में नहीं बताया गया है. उधर, नोटिस मिलने के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने अपने वकील को ईडी दफ्तर भेजा है. डॉ. गोविंद सिंह भी आज दिल्ली में ही हैं, वे देर रात भोपाल लौटेंगे.
बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे गोविंद सिंह: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने दावा किया था कि उनके पास अश्लील सीडी मौजूद है, जिसमें कई बीजेपी नेता, संघ पदाधिकारी के कारनामे हैं. कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हडकंप मच गया था. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर बयानबाजी हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसको लेकर पलटवार भी किया. ऐसा ही बयान कमलनाथ ने भी दिया था, हालांकि हनीट्रेप मामले में कोर्ट से संबंधित पेन ड्राइव सौंपने को लेकर नोटिस मिलने के बाद वे बयान से पलट गए थे. हालांकि, डॉ. गोविंद सिंह अंत तक अपने बयान पर कायम रहे.
वीडी शर्मा की चुनौती पर गोविंद सिंह का पलटवार, बोले- जिसे CD देखना हो मेरे पास आ जाए
कांग्रेस नेताओं ने साधी चुप्पी: उधर, डॉ. गोविंद सिंह को ईडी का नोटिस मिलने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. कांग्रेस नेता इसको लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उधर, इसको लेकर गोविंद सिंह से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वे दिल्ली में ही हैं. दिल्ली में उनके प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित कई कांग्रेस नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें भी हुईं. बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष देर रात भोपाल लौटेंगे और इसको लेकर शनिवार को मीडिया से रू-ब-रू होंगे.