भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. वार-पटलवार में वाणी की मर्यादा लगातार निचले स्तर पर आने लगी है. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'शिवराज तो भूखे-नंगे घर में पैदा हुए हैं.' हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं.' दिनेश गुर्जर मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया है. जिसके बाद से ही सूबे की सियासत गरमा गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
सीएम शिवराज का पलटवार
सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि, 'हां मैं भूखे नंगे परिवार से हूं, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूं. मैं गरीब हूं इसलिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं. गरीब हूं, इसलिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं. गरीब हूं, इसलिए हर गरीब का दर्द समझता हूं. प्रदेश को समझता हूं.'
-
हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ।
गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ।
गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ। https://t.co/i4nBZGwFS3
">हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2020
हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ।
गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ।
गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ। https://t.co/i4nBZGwFS3हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2020
हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ।
गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ।
गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ। https://t.co/i4nBZGwFS3
'सीएम शिवराज किसानों का खून पी रहे हैं'
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने कहा था कि, कमलनाथ भारत के नंबर 2 उद्योगपति हैं. शिवराज के विपरीत वो भूखे घर से नहीं हैं. शिवराज के पास चंद एकड़ जमीन थी, लेकिन अब उनके पास हजारों एकड़ जमीन है. क्योंकि वे किसानों का खून पी रहे हैं.
बीजेपी भी हुई हमलावर
दिनेश गुर्जर के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने कहा कि, 'यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच है. एक किसान पुत्र कैसे किसी नामी उद्योगपति के सामने खड़ा हो सकता है ? वो किसान पुत्र जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो. गुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया है.
कौन हैं दिनेश गुर्जर ?
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुरैना सीट दावेदारी पेश की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. उनकी जगह राकेश मावई को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया गया है. मुरैना से राकेश के सामने भाजपा के रघुराज सिंह कंषाना खड़े हैं. 2018 के चुनाव में रघुराज सिंह कंषाना कांग्रेस प्रत्याशी थे, उन्होंने बीजेपी के रुस्तम सिंह को 20 हजार 849 वोटों से हराया था. इस बार वे बीजेपी से लड़ रहे हैं.