ETV Bharat / state

अर्जुन सिंह की प्रतिमा को लेकर शिवराज के विरोध पर कांग्रेस का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति स्थापना के चलते सूबे की सियासत गरमा गई है. जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

सियासी घमासान
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 12:05 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा को लेकर दिए बयान पर अब सियासी बयानबाजी छिड़ गई है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ ऐसा कृत्य, मध्यप्रदेश शर्मिंदा हैं. इस दुस्साहस के लिए दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा और उचित सम्मान के साथ मां भारती के सपूत की प्रतिमा पुनः स्थापित हो, अन्यथा देश स्वयं को कभी माफ न कर सकेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव

बयान पर सियासी पारा चढ़ा
शिवराज के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को व्यर्थ की राजनीति से बाज आना चाहिए. शहर के न्यू मार्केट में कांग्रेस सरकार के दौरान चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाई गई थी. बीजेपी नेताओं द्वारा 3 साल पहले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई गई थी. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति भी हटाई. उन्होंने कहा कि ये लोग तो मिंटो हाल से महात्मा गांधी की मूर्ति भी हटाना चाहते थे, उस समय कांग्रेस के के आंदोलन के चलते मूर्ति नहीं हटा पाए. अभी अर्जुन सिंह की प्रतिमा जिस स्थान पर लगाई जा रही है, वह पिछले 3 साल से खाली थी.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा को लेकर दिए बयान पर अब सियासी बयानबाजी छिड़ गई है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ ऐसा कृत्य, मध्यप्रदेश शर्मिंदा हैं. इस दुस्साहस के लिए दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा और उचित सम्मान के साथ मां भारती के सपूत की प्रतिमा पुनः स्थापित हो, अन्यथा देश स्वयं को कभी माफ न कर सकेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव

बयान पर सियासी पारा चढ़ा
शिवराज के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को व्यर्थ की राजनीति से बाज आना चाहिए. शहर के न्यू मार्केट में कांग्रेस सरकार के दौरान चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाई गई थी. बीजेपी नेताओं द्वारा 3 साल पहले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई गई थी. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति भी हटाई. उन्होंने कहा कि ये लोग तो मिंटो हाल से महात्मा गांधी की मूर्ति भी हटाना चाहते थे, उस समय कांग्रेस के के आंदोलन के चलते मूर्ति नहीं हटा पाए. अभी अर्जुन सिंह की प्रतिमा जिस स्थान पर लगाई जा रही है, वह पिछले 3 साल से खाली थी.

Intro:भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध किया है। शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ ऐसा कृत्य,मध्यप्रदेश शर्मिंदा है।इस कृत्य के लिए दोषियों को सजा मिलना चाहिए। अन्यथा देश स्वयं को कभी माफ न कर सकेगा। शिवराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं अर्जुन सिंह जी प्रतिमा के संदर्भ में व्यर्थ की राजनीति से बाज आना चाहिए।Body:मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि भाजपा के नेताओं को व्यर्थ की राजनीति से बाहर जाना चाहिए। भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के दौरान चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाई गई थी। भाजपा के नेताओं द्वारा 3 साल पहले कांग्रेस के विरोध के बाद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई गई। साथ ही हमारी नेता इंदिरा गांधी की मूर्ति भी हटाई गई ।यह लोग तो मिंटो हाल से महात्मा गांधी की मूर्ति भी हटाना चाहते थे, उस समय कांग्रेस के के आंदोलन के कारण महात्मा गांधी की मूर्ति नहीं हटा पाए ।अभी अर्जुन सिंह की प्रतिमा जिस स्थान पर लगाई जा रही है, वह पिछले 3 साल से खाली थी। भाजपा शासित नगर निगम ने 3 साल पहले ही इस प्रतिमा को लगाने का प्रस्ताव पारित किया था। जिस स्थान पर प्रतिमा लगाई जा रही है। वहां पर ना तो यातायात बाधित हो रहा है और ना ही सड़क पर कोई निर्माण कार्य करना पड़ रहा है ।भाजपा को घड़ियाली आंसू बहाना बंद करना चाहिए। शहीदों और देशभक्तों से कोई लेना-देना नहीं है। इनका राजनैतिक प्रपंच जनता के सामने आ चुका है।इसलिए अनर्गल राजनीति छोड़कर जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक राजनीति करना चाहिए।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.