भोपाल। अपनी अनदेखी से लगातार बगावती तेवर अपनाने वाले बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमाभारती बीते एक साल से बीजेपी के नाक में दम किए हैं. शराबबंदी की मुहिम चला रही उमाभारती लगातार शराब दुकानों पर कार्रवाई करके और आक्रामक बयानबाजी करके शिवराज सरकार को परेशान कर रही हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने उमाभारती की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. बता दें कि उमाभारती की लोधी समाज में ठीकठाक पहुंच है. इस समाज का वोट बैंक प्रदेश की 30 से 32 सीटों पर 10 से 12 परसेंट है. अगर उमाभारती को कांग्रेस ने साध लिया तो मिशन 2023 की राह कांग्रेस के लिए आसान हो सकती है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने एक विधायक के जरिए उमाभारती से अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मांगा है.
कांग्रेस विधायक संजय यादव मुहिम में जुटे : जबलपुर के कांग्रेस विधायक संजय यादव ने शनिवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश में शराब की खपत के खिलाफ बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के अभियान में शामिल होने के इच्छुक हैं और उन्हें उन गांवों में आमंत्रित करेंगे, जहां अवैध शराब की बिक्री होती है. उन्होंने कहा कि भोपाल में उनके साथ एक बैठक तय कर रहा हूं. जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश में परिवारों को बर्बाद कर रहे शराब के संकट को खत्म करने के लिए मैं उमाभारती के साथ हाथ मिलाने को उत्सुक हूं. अगर उमाभारती वास्तव में सरकारी समर्थन से शराब को हतोत्साहित करने के लिए काम करना चाहती हैं तो उन्हें पहले शासन के संरक्षण में गांवों में अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब की बिक्री को रोकना होगा.
उमाभारती निवाड़ी में कर चुकी हैं हंगामा : कांग्रेस विधायक यादव ने कहा कि अगर उमाभारती अपने राजनीतिक करियर को पुनर्जीवित करने की कोशिश नहीं कर रही हैं तो उन्हें मेरे साथ आना चाहिए और देखें कि शराब पीने से कैसे परिवार बर्बाद हो रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. दो दिन पहले उमाभारती ने शराब के खिलाफ अपने अभियान के तहत निवाड़ी जिले के ओरछा में शराब की दुकान के सामने गायों को बांध दिया था और उन्हें घास खिलाई थी. उन्होंने लोगों से दूध पीने और शराब से दूर रहने का आह्वान किया था.
उमाभारती की गतिविधियों से बीजेपी परेशान : बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शराब को हतोत्साहित करने वाली एक नई नीति लेकर आएंगे. शुक्रवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमाभारती द्वारा शराब की दुकान के सामने गायों को बांधने के कदम को अभियान के तहत एक अच्छी बात बताई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमाभारती ने पिछले साल जून में इसी ओरछा में शराब की दुकान पर गाय का गोबर फेंका था और पिछले साल मार्च में भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंका था. भारती ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग करके शुरुआत की थी. अब वह शराब की बिक्री के नियमन की मांग कर रही हैं.