भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने राजनीतिक मामलों और प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. समिति में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को संयोजक जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को सदस्य बनाया गया है. राजनीतिक मामलों की समिति का अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी भंवर जितेंद्र सिंह को बनाया गया है. समिति में पूर्व सीएम कमलनाथ, उनके पुत्र नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ उनके पुत्र जयवर्धन सिंह भी हैं. प्रदेश चुनाव समिति में किसी भी महिला विधायक की नेता को शामिल नहीं किया गया है. चुनाव समिति में 34 नेताओं और राजनीतिक मामलों की समिति में 32 नेताओं को जगह दी गई है.
-
आप सभी को बधाई शुभकामनाएँ, हम सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी की मज़बूती के लिए भरसक प्रयास करेंगे। https://t.co/A7349lgsHv
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आप सभी को बधाई शुभकामनाएँ, हम सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी की मज़बूती के लिए भरसक प्रयास करेंगे। https://t.co/A7349lgsHv
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 6, 2024आप सभी को बधाई शुभकामनाएँ, हम सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी की मज़बूती के लिए भरसक प्रयास करेंगे। https://t.co/A7349lgsHv
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 6, 2024
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का निर्णय लेगी समिति
नव नियुक्त चुनाव समिति आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर फैसला करेगी. चुनाव समिति का अध्यक्ष जीतू पटवारी को बनाया गया है. जबकि समिति में उनके अलावा 33 सदस्य बनाए गए हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, एमपी प्रजापति, आरिफ मसूद, दिनेश गुर्जर, यादवेंद्र सिंह बुंदेला, फूंदेलाल मार्को, महेश परमार, पीसी शर्मा, दिलीप सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक, संजीव शर्मा, रवि जोशी, तलवार सिंह लोधी, अजय मिश्रा, जगत बहादुर सिंह डागा, अशोक सिंह, राजीव सिंह शामिल हैं. इसमें प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सेवा दल के ऑर्गेनाइजर और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष को भी सदस्य बनाया गया है.
राजनीतिक मामले की समिति में 32 को जगह
राजनीतिक मामलों की समिति में 32 नेताओं को जगह दी गई है. इसके अध्यक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के अलावा संयोजक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बनाया गया है. इस कमेटी में महिलाओं में झूमा सोलंकी, हिना कांवरे को शामिल किया गया है. समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह और नकुलनाथ सहित कुल 32 नेताओं को जगह मिली है.
यहां पढ़ें... |
जयवर्धन सिंह का कद बढ़ा
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने नॉर्थ ईस्ट के 11 राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी में पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह को सदस्य बनाया है. इस समिति में मध्य प्रदेश से जयवर्धन सिंह अकेले सदस्य हैं. समिति का अध्यक्ष पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे राणा के पी सिंह को बनाया गया है.