ETV Bharat / state

MP कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, फरवरी में तय होगा इन नेताओं का भविष्य

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:56 PM IST

अनुशासनहीनता के मामलों लेकर अब कांग्रेस सख्त दिख रही है.नई अनुशासन समिति की पहली बैठक आज भोपाल में हुई.इसमें हाल ही में हुए एमपी विधानसभा उपचुनाव (Assembly by election) के मामलों के साथ ही नेताओं की पार्टी लाइन से इतर दिए गए बयानों पर भी चर्चा गई गई.

Congress discipline committee meeting
MP कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक

भोपाल। मंगलवार को पीसीसी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की अहम बैठक हुई. अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री भारत सिंह ने बताया कि आज की बैठक में हमारे सामने अनुशासनहीनता के 14 मामले आए थे. सभी पर हमने गंभीरता से विचार किया है. इन मामलों पर क्या कार्रवाई की जानी है, यह निर्णय फरवरी माह में होने वाली बैठक में लिया जाएगा. बैठक में पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह और लाखन सिंह से जुड़े प्रकरणों पर भी चर्चा हुई है.

MP कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक

त्वरित कार्रवाई नहीं

इन मामलों से जुड़े नेताओं के लिए राहत की बात ये है कि उपचुनाव के दौरान अपनी पार्टी के खिलाफ काम करने के बावजूद उन पर अभी अनुशासन का डंडा नहीं चलेगा. यह बैठक समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री भारत सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के नेतृत्व में हुई.

Former Minister Dr. Govind Singh
पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह

समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिला कांग्रेस द्वारा पारित किए गए संकल्प पर भी चर्चा हुई. साथ ही पूर्व मंत्री लाखन सिंह के वीडियो वायरल होने के मामले पर भी विचार विमर्श हुए हैं.

MLA Lakhan Singh Yadav
विधायक लाखन सिंह यादव

नोटिस देकर मांगा जाएगा जवाब

मध्य प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि जिन लोगों पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं,उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा. जवाब आने के बाद फरवरी में फिर बैठक होगी. जिसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लाखन सिंह यादव का मामला

कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और मौजूदा विधायक लाखन सिंह यादव के एक वायरल वीडियो ने कांग्रेस पार्टी में खलबली मचा दी थी.वीडियो ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग का था. इसमें लाखन सिंह यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा था कि उपचुनाव में टिकट का सही वितरण होता तो कांग्रेस सभी सीटों पर जीतती.

ये भी पढ़ेंःअपनी ही पार्टी पर सवाल उठा गए लाखन सिंह, बोले- टिकट वितरण सही होता तो उपचुनाव में होती जीत

डॉ गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, चंबल क्षेत्र के ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में भी कद्दावर नेता माने जाते हैं. लेकिन उपचुनाव में मेहंगाव विधानसभा की हार का जिम्मेदार जिला कांग्रेस और कई पोलिंग एजेंट्स ने पूर्व मंत्री को ही ठहराया. यहां तक कि जिला अध्यक्ष को अधिकृत कर जिला कार्यकारिणी के 114 सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए लहार विधायक के खिलाफ 6 साल के निलंबन को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया था.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, जिला अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

भोपाल। मंगलवार को पीसीसी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की अहम बैठक हुई. अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री भारत सिंह ने बताया कि आज की बैठक में हमारे सामने अनुशासनहीनता के 14 मामले आए थे. सभी पर हमने गंभीरता से विचार किया है. इन मामलों पर क्या कार्रवाई की जानी है, यह निर्णय फरवरी माह में होने वाली बैठक में लिया जाएगा. बैठक में पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह और लाखन सिंह से जुड़े प्रकरणों पर भी चर्चा हुई है.

MP कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक

त्वरित कार्रवाई नहीं

इन मामलों से जुड़े नेताओं के लिए राहत की बात ये है कि उपचुनाव के दौरान अपनी पार्टी के खिलाफ काम करने के बावजूद उन पर अभी अनुशासन का डंडा नहीं चलेगा. यह बैठक समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री भारत सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के नेतृत्व में हुई.

Former Minister Dr. Govind Singh
पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह

समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिला कांग्रेस द्वारा पारित किए गए संकल्प पर भी चर्चा हुई. साथ ही पूर्व मंत्री लाखन सिंह के वीडियो वायरल होने के मामले पर भी विचार विमर्श हुए हैं.

MLA Lakhan Singh Yadav
विधायक लाखन सिंह यादव

नोटिस देकर मांगा जाएगा जवाब

मध्य प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि जिन लोगों पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं,उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा. जवाब आने के बाद फरवरी में फिर बैठक होगी. जिसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लाखन सिंह यादव का मामला

कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और मौजूदा विधायक लाखन सिंह यादव के एक वायरल वीडियो ने कांग्रेस पार्टी में खलबली मचा दी थी.वीडियो ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग का था. इसमें लाखन सिंह यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा था कि उपचुनाव में टिकट का सही वितरण होता तो कांग्रेस सभी सीटों पर जीतती.

ये भी पढ़ेंःअपनी ही पार्टी पर सवाल उठा गए लाखन सिंह, बोले- टिकट वितरण सही होता तो उपचुनाव में होती जीत

डॉ गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, चंबल क्षेत्र के ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में भी कद्दावर नेता माने जाते हैं. लेकिन उपचुनाव में मेहंगाव विधानसभा की हार का जिम्मेदार जिला कांग्रेस और कई पोलिंग एजेंट्स ने पूर्व मंत्री को ही ठहराया. यहां तक कि जिला अध्यक्ष को अधिकृत कर जिला कार्यकारिणी के 114 सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए लहार विधायक के खिलाफ 6 साल के निलंबन को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया था.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, जिला अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.