ETV Bharat / state

कांग्रेस का सवाल: इधर हादसा उधर मंत्री जी की दावत! - congress comment on sidhi bus accident

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने परिवहन मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

Accident here and there minister of feast
इधर हादसा उधर मंत्री जी की दावत
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:07 PM IST

भोपाल। सीधी में दर्दनाक बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश में राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस बस हादसे के बाद शिवराज सरकार के मंत्री पर लगातार निशाना साध रही है. कांग्रेस ने इस के लिए सीधे तौर पर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घटना के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जिम्मेदार ठहराया है.

Congress Office Bhopal
कांग्रेस कार्यालय भोपाल

इधर हादसा उधर दावत

उन्होंने कहा सीधी बस हादसे के बाद भी परिवहन मंत्री शाही दावत उड़ाते रहे. 32 लीटर क्षमता वाली बस में दोगने यात्रियों को बस में बैठाया गया था. बस हादसे के दोषी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को हटाने का सरकार में साहस नहीं है, क्योंकि वह सिंधिया के खास समर्थक हैं और शिवराज सरकार सिंधिया की बैसाखी पर ही टिकी हुई है.

सीधी बस हादसे के दिन मंत्री गोविंद सिंह के भोज पर सवाल !

परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है, जो बगैर फिटनेस, बगैर परमिट और बीमा के बस चलाकर दुर्घटनाओं को खुला न्यौता दे रहे हैं. कांग्रेस ने घटना के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि करीब चार दर्जन लोगों की मौत के बाद भी सरकार में साहस नहीं है कि उन्हें पद से हटा सके.

कांग्रेस ने मांगा परिवहन मंत्री का इस्तीफा

परिवहन व्यवस्था पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी की दर्दनाक घटना के बाद मध्य प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है. प्रदेश के राजमार्गों पर अनफिट बगैर फिटनेस बगैर परमिट और बगैर बीमे के क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है. ऐसी तमाम बसें, दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देते हुए तेज गति से सड़कों पर तोड़ रही है. ऐसी बसों की ना तो नियमित चैकिंग होती है और ना ही नियमों का पालन कराया जाता है. इन बेलगाम परिवहन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

भोपाल। सीधी में दर्दनाक बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश में राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस बस हादसे के बाद शिवराज सरकार के मंत्री पर लगातार निशाना साध रही है. कांग्रेस ने इस के लिए सीधे तौर पर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घटना के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जिम्मेदार ठहराया है.

Congress Office Bhopal
कांग्रेस कार्यालय भोपाल

इधर हादसा उधर दावत

उन्होंने कहा सीधी बस हादसे के बाद भी परिवहन मंत्री शाही दावत उड़ाते रहे. 32 लीटर क्षमता वाली बस में दोगने यात्रियों को बस में बैठाया गया था. बस हादसे के दोषी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को हटाने का सरकार में साहस नहीं है, क्योंकि वह सिंधिया के खास समर्थक हैं और शिवराज सरकार सिंधिया की बैसाखी पर ही टिकी हुई है.

सीधी बस हादसे के दिन मंत्री गोविंद सिंह के भोज पर सवाल !

परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है, जो बगैर फिटनेस, बगैर परमिट और बीमा के बस चलाकर दुर्घटनाओं को खुला न्यौता दे रहे हैं. कांग्रेस ने घटना के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि करीब चार दर्जन लोगों की मौत के बाद भी सरकार में साहस नहीं है कि उन्हें पद से हटा सके.

कांग्रेस ने मांगा परिवहन मंत्री का इस्तीफा

परिवहन व्यवस्था पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी की दर्दनाक घटना के बाद मध्य प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है. प्रदेश के राजमार्गों पर अनफिट बगैर फिटनेस बगैर परमिट और बगैर बीमे के क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है. ऐसी तमाम बसें, दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देते हुए तेज गति से सड़कों पर तोड़ रही है. ऐसी बसों की ना तो नियमित चैकिंग होती है और ना ही नियमों का पालन कराया जाता है. इन बेलगाम परिवहन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.