भोपाल। राजधानी भोपाल में किशोर बालिका सुधार गृह में हुई घटना को लेकर राजनीति तूल पकड़ती नजर आ रही है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की उपस्थिति में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष संतोष कसाना के नेतृत्व में नेहरू नगर चौराहे से कैलादेवी मेडिकल चौराहे तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
- बालिका सुधार गृह की घटना पर सीबीआई जांच मांग
जिला अध्यक्ष संतोष कसाना ने किशोर बालिका सुधार गृह की घटना और बीमार बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. कांग्रेस पैदल मार्च के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार में लड़कियां बालिका सुरक्षा गृह में भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में इस तरह की घटना की स्वतंत्र जांच होना चाहिए. वहीं इस प्रदर्शन में रूकमणी खानवे, शकुन राणा, नीलम दुबे, सुनीता धावरे, अनीता जावरस, सुजाता दामले, विंध्या श्रीवास्तव, माया यादव, मीरा अग्रवाल, रामदेवी, महक राणा, आशीष झारिया, दीपू तोमर और अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे.